नई दिल्ली: न्यूजीलैंड के विपक्ष के नेता सिमोन ब्रिजेस के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल ने मंगलवार को भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जे पी नड्डा (Jagat Prakash Nadda) से मुलाकात की एवं दोनों देशों के संबंधों पर चर्चा की .बैठक के बाद नड्डा ने ट्वीट किया, ‘‘ न्यूजीलैंड में विपक्ष के नेता सिमोन ब्रिजेस के नेतृत्व में एक उच्च स्तरीय राजनीतिक शिष्टमंडल से मुलाकात की . ’’न्यूजीलैंड के शिष्टमंडल के साथ भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जे पी नड्डा की यह मुलाकात भाजपा मुख्यालय में हुई . इस दौरान नड्डा के साथ भाजपा महासचिव भूपेन्द्र यादव, अरूण सिंह आदि मौजूद थे.
न्यूजीलैंड के शिष्टमंडल से मुलाकात के बाद बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जे पी नड्डा ने एक ट्वीट किया है. जिस ट्वीट में उन्होंने न्यूजीलैंड के शिष्टमंडल के साथ कुछ फोटो शेयर की है. यह भी पढ़े: बीजेपी अध्यक्ष पद के लिए दिसंबर में होगा चुनाव, जेपी नड्डा ने किया ऐलान
Met a high level political delegation from #NewZealand lead by leader of opposition Mr. @simonjbridges . pic.twitter.com/yFA0k3rqKP
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) September 3, 2019
सोमवार को न्यूजीलैंड के शिष्टमंडल ने जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत से मुलाकात की थी. इस दौरान द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देने और जल की गुणवत्ता के क्षेत्र में सहयोग जैसे विषयों पर चर्चा हुई थी.