नई दिल्ली: रात को जश्न के साथ नये साल के स्वागत के बाद सुबह सवेरे देश भर के मंदिरों में लोगों की भीड़ इस बात का संकेत है, कि हर किसी को नये साल के साथ नई शुरुआत की उम्मीद है. तमाम लोगों ने अपने-अपने संकल्पों को भी दोहराया. संकल्प वही लोग लेते हैं जिनको उम्मीद होती है और 2021 में ढेर सारी उम्मीदें नज़र आ रही हैं. Baba Vanga Predictions for 2021: साल 2021 के लिए बाबा वंगा की भविष्यवाणी, बाल्कन नास्त्रेदमस ने नए साल के लिए कही चौंकाने वाली बातें
हर कोई एक ही बात कह रहा है नये साल में कोविड-19 वायरस से छुटकारा मिल जाये. इस दिशा में दुनिया भर के वैज्ञानिकों और सरकारों के प्रयास जारी हैं. हालांकि इसमें जनभागीदारी बेहद महत्वपूर्ण है. वहीं लगभग अनलॉक हो चुके भारत की विकास दर के तेज़ी से बढ़ने का अनुमान भी विशेषज्ञों ने लगाया है. खैर आइये एक नज़र डालते हैं इस साल होने वाले बड़े आयोजनों या कार्यों पर.
टीकाकरण
भारत में वर्ष का सबसे बहुप्रतीक्षित लॉन्च किसी भी कार या फोन के लिए नहीं होगा, बल्कि कोविड -19 वैक्सीन के लिए, कल एक राष्ट्रव्यापी ड्राई रन के बाद बहुत जल्द देश भर में कोविड की वैक्सीन का टीकाकरण शुरू होगा.
विधानसभा चुनाव
चार राज्य और एक केंद्र शासित प्रदेश- पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, केरल, असम और पुडुचेरी में इस साल विधानसभाओं होंगे. सभी प्रदेशों में सत्ताधारी दलों के लिए ये चुनाव बड़ी चुनौती होंगे.
मूनशॉट
चंद्रयान -3, भारत का तीसरा चंद्रमा मिशन, इस वर्ष के अंत में होने की उम्मीद है, इसे कोविड-19 महामारी की वजह से विलंबित किया गया था.
ओलंपिक
इतिहास के पन्ने पलटें तो दो विश्व युद्धों के कारण ग्रीष्मकालीन ओलंपिक पहले रद्द हो चुके हैं, लेकिन कभी भी स्थगित नहीं किये गए. पहली बार कोविड 19 की वजह से, ऐसा हुआ, जिसकी वजह से मेगा-स्पोर्टिंग इवेंट (ओलंपिक) जो हमेशा एक सम-संख्या वाले वर्ष में आयोजित किया जाता है, पहली बार एक विषम-संख्या वाले वर्ष में आयोजित किया जाएगा 23 जुलाई-अगस्त 8 से टोक्यो में होना निर्धारित है.
कमर्शियल सेटेलाइट
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन नए साल की शुरुआत कई कमर्शियल सेटेलाइट्स के प्रक्षेपण के साथ करने की तैयारी में है. इनमें ब्राजील के अमोनिया और तीन भारतीय उपग्रह शामिल हैं. बहुत जल्द रॉकेट पोलर सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल-C51 (PSLV-C51) को भेजने की भी तैयारी है.
अमेरिका के नए राष्ट्रपति
अमेरिकी राष्ट्रपति-चुनाव मे विजयी बिडेन, 20 जनवरी को अमेरिका के 46 राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेंगे, जिससे राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के बहुचर्चित चार साल के कार्यकाल का समापन हो जाएगा.
क्रिकेट
भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज पहले भारत फरवरी और मार्च में इंग्लैंड की मेजबानी करेगा. उसके बाद आईपीएल और भारत की इंग्लैंड यात्रा. बाद में, अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में आईसीसी टी20 विश्व कप का आयोजन प्रस्तावित है.