New COVID Variants : नया कोविड वेरिएंट सी.1.2 अधिक संक्रामक - स्टडी
प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली, 31 अगस्त : एक नए अध्ययन से पता चला है कि दक्षिण अफ्रीका और विश्व स्तर पर कई अन्य देशों में पाया गया नया कोविड वेरिएंट सी.1.2 अधिक पारगम्य हो सकता है साथ ही इस पर वैक्सीन भी ज्यादा प्रभावी नहीं है. दक्षिण अफ्रीका में नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर कम्युनिकेबल डिजीज (एनआईसीडी) और क्वाजुलु-नेटाल रिसर्च इनोवेशन एंड सीक्वेंसिंग प्लेटफॉर्म (केआरआईएसपी) के वैज्ञानिकों ने कहा कि इस साल मई में देश में पहली बार इस वेरिएंट का पता चला था.

वैज्ञानिकों ने कहा कि यह कोविड वेरिएंट 13 अगस्त तक चीन, डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो, मॉरीशस, यूके, न्यूजीलैंड, पुर्तगाल और स्विटजरलैंड में पाया गया है. वैज्ञानिकों ने दक्षिण अफ्रीका में हर महीने सी.1.2 जीनोम की संख्या में लगातार वृद्धि देखी है. यह भी पढ़ें : Cristiano Ronaldo: क्रिस्टियानो रोनाल्डो की मैनचेस्टर यूनाइटेड में वापसी, CR7 ने दो साल के अनुबंध पर किया करार

यह मई में अनुक्रमित जीनोम के 0.2 प्रतिशत से बढ़कर मई में अनुक्रमित जीनोम का 0.2 प्रतिशत हो गया. उन्होंने कहा कि सी.1.2 के उपलब्ध अनुक्रमों की संख्या दक्षिण अफ्रीका और दुनिया भर में वेरिएंट के प्रसार और आवृत्ति का प्रतिनिधित्व कर सकती है. हालांकि, सहकर्मी द्वारा अध्ययन की समीक्षा की जानी बाकी है.