PVC Aadhaar Card: न फटने की चिंता और नाही खराब होने का टेंशन, आप भी बनाएं PVC आधार कार्ड, सिर्फ 50 रूपए आएगा खर्च
भारतीय लोगों के आधार कार्ड पहचान के लिए एक मुख्य डॉक्यूमेंट बन गया है. किसी भी जगह पर इसका उपयोग होता है, इसलिए ज्यादातर लोग इसको पर्स में लेकर चलते है, जिसके कारण ये बारिश से गीला हो जाता है और फट भी जाता है. ऐसे में लोग PVC आधार कार्ड बना सकते है.
PVC Aadhaar Card: भारतीय लोगों के आधार कार्ड पहचान के लिए एक मुख्य डॉक्यूमेंट बन गया है. किसी भी जगह पर इसका उपयोग होता है, इसलिए ज्यादातर लोग इसको पर्स में लेकर चलते है, जिसके कारण ये बारिश से गीला हो जाता है और फट भी जाता है. ऐसे में लोग PVC आधार कार्ड बना सकते है.
इस हाईटेक आधार कार्ड को बनाने का खर्च केवल 50 रूपए आएगा. ये आधार कार्ड न तो फटेगा और नाही पानी से खराब होगा. UIDAI भी आधार कार्ड के यूजर्स को PVC आधार कार्ड बनाने की सलाह दे रहा है. आज हम आपको बताते है इस आधार कार्ड के फायदे. ये भी पढ़े:Aadhar Card Update: चेतावनी! 14 सितंबर से पहले अपडेट करें आधार कार्ड, वरना जुर्माने के लिए रहें तैयार, जानें पूरा प्रोसेस
50 रूपए में बन जाएगा PVC आधार कार्ड
ज्यादातर लोगों के पास पुराना आधार कार्ड है, और वो पर्स में रखे रखे या तो खराब हो जाता है या फिर उसके नाम और फोटो ठीक से दिखाई नहीं देते, क्योकि ये कागज का बना होता है. कई बार हम जब अपनी पहचान के लिए इसी कही दिखाते है तो ये एक्सेप्ट नहीं होता, जिसके कारण हमें दूसरा कोई डॉक्यूमेंट दिखाना पड़ता है. ऐसे में आप PVC आधार कार्ड बनवा सकते है. इस आधार की खासियत ये रहेगी की , ये एटीएम कार्ड की तरह मजबूत रहेगा और न तो ये मुड़ेगा और नाही खराब होगा. इसमें हाईटेक फीचर भी रहेंगे.
इसको बनाने के लिए जो प्रोसेस है, वो काफी सरल है. आप अपने मोबाइल से या फिर लैपटॉप से भी PVC आधार कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते है. ये आधार कार्ड आपके घर तक पहुंचेगा. इस 50 रूपए में स्पीड पोस्ट का खर्च भी शामिल रहता है.
आईये जानते है, PVC आधार कार्ड के लिए कैसे अप्लाई करना है
सबसे पहले आपको UIDAI की वेबसाइट https://uidai.gov.in पर जाना होगा.
इसके बाद My Aadhaar Section में Order Aadhaar PVC Card पर क्लीक करें.
इसके बाद अपने आधार का 12 नंबर वाला नंबर या फिर 16 नंबर वाला वर्चुअल आईडी या फिर 28 नंबर वाला EID इसमें डालें.
इस नंबर को डालने के बाद सिक्योरिटी कोड या कैप्चा डालें. इसके बाद Send OTP के ऑप्शन पर क्लिक करें.
इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP नंबर आएगा. इसको डालने के बाद आप सबमिट बटन पर क्लिक कर दें.
इसके बाद एक नई स्क्रीन आएगी और आपको PVC कार्ड की प्रीव्यू कॉपी दिखेगी. इसमें आपके आधार कार्ड से जुड़ी सभी जानकारी शामिल रहेगी.
इसके बाद आप अपनी डिटेल्स को चेक कर सकते है और वेरीफाई करने के बाद इसे ऑर्डर कर सकते है.
इसका 50 रूपए पेमेंट करने के लिए आपको डिजिट पेमेंट का ऑप्शन मिलेगा, जिसमें से आप यूपीआई,नेट बैंकिंग या डेबिट कार्ड के द्वारा पेमेंट कर सकते है.
इस प्रोसेस के पूरा होने के बाद आपके PVC आधार कार्ड की रिक्वेस्ट की आगे की प्रोसेस शुरू होगी.
पेमेंट सक्सेसफुल होने के बाद आपके एड्रेस पर PVC आधार कार्ड भेजने की प्रोसेस भी शुरू होगी. आपके घर तक आधार कार्ड पहुंचने एम् 15 दिन का समय लगेगा. ये PVC आधार कार्ड में कई सुरक्षा से जुड़े फीचर्स है. इसमें होलोग्राम, गिलोच पैटर्न, घोस्ट इमेज और माइक्रोटेक्स्ट जैसे फीचर्स है.