Chandrayaan-3 Credit War: वैज्ञानिक दृष्टिकोण को बढ़ावा देते थे नेहरू- कांग्रेस
Pandit Jawarlal Nehru Photo Credits: IANS

नई दिल्ली, 28 अगस्त: कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा है कि वे लोग जवाहरलाल नेहरू के "योगदान को पचाने में असमर्थ" हैं, जिनके प्रयास से भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) की स्थापना हुई और साथ ही उन्होंने जोर देकर कहा कि भारत के पहले प्रधानमंत्री वैज्ञानिक दृष्टिकोण को प्रोत्साहित करते थे. यह भी पढ़े: Chandrayaan 3 Google Doodle: गूगल ने चंद्रयान की सफलता पर बनाया स्पेशल डूडल, खास अंदाज में मनाया जश्न

कांग्रेस महासचिव (संचार), जयराम रमेश ने एक्स (पहले के ट्विटर) पर कहा, "जो लोग भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के निर्माण में पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के योगदान को पचाने में असमर्थ हैं, उन्हें टीआईएफआर (टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ फंडामेंटल रिसर्च) के शिलान्यास पर उनका भाषण सुनना चाहिए.

उन्होंने उस पोस्ट के साथ पूर्व प्रधानमंत्री का भाषण भी साझा किया जो नेहरू ने कार्यक्रम के दौरान दिया था कांग्रेस सांसद ने किसी का नाम लिए बिना कहा, ''उन्होंने (नेहरू) सिर्फ बड़ी-बड़ी बातें नहीं कीं, बल्कि बड़े-बड़े फैसले भी लिए.