यूपी से नेहरू-गांधी परिवार की विदाई हो गई है, राहुल गांधी हताश और निराश हैं: अनुराग ठाकुर
Anurag Thakur | Credit- ANI

नई दिल्ली, 7 मार्च : केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए कहा है कि उत्तर प्रदेश से नेहरू-गांधी परिवार की विदाई हो गई है तो राहुल गांधी हताश और निराश दिखेंगे ही. अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी की यात्रा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि राहुल गांधी की यह हालत हो गई है कि उनकी गाड़ी के आगे कोई नहीं है और ना ही पीछे कोई है. ऐसा हताश और निराश व्यक्ति (राहुल गांधी) कुंठा में ही बार-बार बयान देगा.

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश जैसे बड़े राज्य में भी जनता उन्हें सुनने नहीं आती, जहां नेहरू-गांधी परिवार की चार-चार पीढ़ियों को वोट मिलता था, सीटें जीतते थे, उस उत्तर प्रदेश से आज नेहरू-गांधी परिवार की विदाई हो गई है. यह भी पढ़ें : Bihar: बिहार के डिप्टी CM विजयकुमार सिन्हा का लालू यादव पर निशाना, कहा – उन्हें केवल अपने बेटों और बेटी की चिंता, मोदी को पूरे देश के लोगों की चिंता – Video

अनुराग ठाकुर ने आगे कहा कि जब राहुल गांधी उत्तर प्रदेश से हारकर वायनाड चले गए थे तब केरल के वायनाड से उन्होंने उत्तर प्रदेश के लोगों के बारे में जो टिप्पणी की थी, उसका दर्द उन्हें भी आज तक होता है, तो उत्तर प्रदेश के लोगों को कितनी पीड़ा होती होगी. सोनिया गांधी ने भी अपने संसदीय क्षेत्र (रायबरेली) की अनदेखी की. उन्होंने इंडी गठबंधन को भी दिखावे का गठबंधन बताते हुए 'ठगबंधन' करार दिया.