गो एयर की बड़ी लापरवाही, यात्रियों का सामान लिए बगैर विमान ने श्रीनगर से जम्मू के लिए भरी उड़ान
प्रतीकात्मक तस्वीर (Image: Twitter, @goairlinesindia)

श्रीनगर: विमानन कंपनी गो एयर की ओर से एक बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है. खबर है कि गो एयर के एक विमान ने यात्रियों का सामान लिए बैगर श्रीनगर से जम्मू के लिए उड़ान भर ली और अपने गंतव्य तक पहुंच गया. जी हां, गो एयर के विमान से श्रीनगर से जम्मू जाने वाले कई यात्री रविवार को उस समय नाराज हो गये जब उन्हें यह पता चला कि विमान उनका सामान लिए बगैर उन्हें गंतव्य तक ले आया है. हालांकि इसके बाद यात्रियों को अपने-अपने सामान के लिए काफी देर तक इंतजार करना पड़ा.

खबर के अनुसार, इस विमान से सफर कर रहे एक यात्री अब्दुल हामिद ने जम्मू से फोन पर ‘पीटीआई भाषा’ को इस बात की जानकारी दी कि हम गो एयर के विमान जी8-213 से श्रीनगर से जम्मू पहुंचे, लेकिन एयरलाइन के कर्मचारियों ने हमारा सामान ही विमान में नहीं चढ़ाया.

इस यात्री की मानें  तो जम्मू पहुंचने से बाद शुरूआत में अनेक यात्रियों को अपने सामान के लिए इंतजार करने को कहा गया, जिसके बाद उन्हें इस बात की जानकारी मिली कि उनका सामान विमान में चढ़ाया ही नहीं गया है. यह भी पढ़ें: GoAir की फ्लाइट ने गोवा एयरपोर्ट से 5 घंटे की देरी से भरी उड़ान, यात्रियों ने ट्वीट कर मांगी मदद, जानिए वजह

उन्होंने बताया कि गो एयर के एक कर्मचारी ने यात्रियों को बताया कि किसी अन्य एयरलाइंस के दूसरे विमान से श्रीनगर से उनका सामान जम्मू लाया जाएगा.