NEET Re-Exam: 23 जून को फिर होगी राष्ट्रीय पात्रता व प्रवेश परीक्षा, नीट री-एग्जाम का एडमिट कार्ड जारी, Direct Link से करें डाउनलोड

23 जून को होने वाली नीट परीक्षा का एडमिट कार्ड (NEET RE-Exam Admit Card) नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जारी कर दिया है. राष्ट्रीय पात्रता व प्रवेश परीक्षा में ग्रेस मार्क्स वाले जिन कैंडिडेट्स को इस परीक्षा में बैठना है वो एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

Representational Image | PTI

NEET RE-Exam Admit Card: 23 जून को होने वाली नीट परीक्षा का एडमिट कार्ड (NEET RE-Exam Admit Card) नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जारी कर दिया है. राष्ट्रीय पात्रता व प्रवेश परीक्षा में ग्रेस मार्क्स वाले जिन कैंडिडेट्स को इस परीक्षा में बैठना है वो एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. जो कैंडिडे्टस नीट री-एग्जाम देना चाहते हैं, वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर बताए गए स्टेप्स फॉलो करके एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. Read Also: कितने में बिका NEET का प्रश्न पत्र? राष्ट्रीय पात्रता व प्रवेश परीक्षा के लिए कैसे हुई सेटिंग... मास्टरमाइंड अमित आनंद ने खुद बताया.

बता दें कि नीट री-एग्जाम 2024 का आयोजन 23 जून के दिन किया जाएगा. परीक्षा उन 1563 कैंडिडेट्स के लिए आयोजित की जा रही है जिन्हें समय कम पड़ने के कारण ग्रेस मार्क्स दिए गए थे. हालांकि ये कैंडिडेट्स की च्वॉइस पर छोड़ा गया था कि वे फिर से परीक्षा देना चाहते हैं या ग्रेस मार्क्स हटाने के बाद जो स्कोर बचता है वह रिजल्ट चाहते हैं.

नीट री-एग्जाम 2024 का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – exams.nta.ac.in/NEET. इसके डायरेक्ट लिंक के लिए यहां क्लिक करें.

इन स्टेप्स को करें फॉलो 

क्यों हो रहे हैं दोबारा एग्जाम

दरअसल इससे पहले हुई नीट की परीक्षा में 67 छात्रों को 720 में से 720 मार्क्स मिले थे, इसपर एनटीए ने कहा था कि इन छात्रों को ग्रेस मार्क्स दिए गए हैं. एनटीए ने अपनी सफाई में कहा था कि कुछ एग्जाम सेंटर्स पर लॉस ऑफ टाइम की वजह से कुल 1563 छात्रों को ग्रेस मार्क्स दिए गए हैं. नीट परीक्षा में 67 बच्चों का टॉप होना, 1563 बच्चों को ग्रेस मार्क्स बांटा जाना असामान्य है, जिसे लेकर देशभर में बवाल मचा हुआ है. इसके बाद एनटीए ने सुप्रीम कोर्ट में कहा कि वो ग्रेस मार्क्स रद्द करके इन छात्रों का री-एग्जाम 23 जून को आयोजित करवाएंगे. इसके अलावा जो स्टूडेंट्स अपने पुराने स्कोर के साथ ही आगे बढ़ना चाहते हैं वे ऐसा कर सकते हैं, लेकिन उनके स्कोर कार्ड से ग्रेस मार्क्स हटा दिए जाएंगे.

Share Now

\