NE Assembly Elections 2023: रुझानों में त्रिपुरा और नागालैंड में बीजेपी गठबंधन को बहुमत, मेघालय में NPP सबसे बड़ी पार्टी
BJP (Photo Credits Twitter)

नई दिल्ली: पूर्वोत्तर के तीन राज्यों त्रिपुरा, मेघालय और नागालैंड में हुए विधानसभा चुनावों के नतीजे आज आ रहे हैं. वोटों की गिनती जारी है. शुरुआती रुझानों में त्रिपुरा में बीजेपी ने आसानी से बहुमत हासिल कर लिया है. वहीं, नगालैंड में बीजेपी के गठबंधन वाली NDPP ने भी बहुमत का आंकडा पार कर लिया है. वहीं, मेघालय में मौजूदा सीएम कोनराड संगमा की पार्टी एनपीपी आगे चल रही है. त्रिपुरा में 16 फरवरी को तो नागालैंड और मेघालय में 27 फरवरी को चुनाव हुए थे. Pune Bypoll Results 2023: कसबा पेठ से कांग्रेस आगे तो चिंचवड से बीजेपी को बढ़त, बीजेपी और NCP के बीच है टशन.

शुरुआती रुझानों में त्रिपुरा में बीजेपी को बहुमत मिलता दिख रहा है. अभी पार्टी 60 में से 38 सीटों पर आगे हैं. वहीं, टीएमपी पार्टी 14 सीटों पर आगे है. रुझानों में नागालैंड में बीजेपी गठबंधन वाली एनडीपीपी 60 में से 51 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं मेघालय में संगमा की पार्टी एनपीपी को बढ़त मिलती दिख रही है. NPP 59 सीटों में से 24 सीटों पर आगे चल रही है.

अभी त्रिपुरा में बीजेपी की सरकार है, जबकि नागालैंड में बीजेपी के गठबंधन वाली नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (एनडीपीपी) और मेघालय में नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) की सरकार है. त्रिपुरा में फिलहाल बीजेपी की सरकार के मुख्‍यमंत्री डॉ माणिक साहा हैं. त्रिपुरा में BJP और इंडिजिनस पीपुल्स फ्रंट ऑफ त्रिपुरा (IPFT) के मुकाबले में कांग्रेस और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (CPM) ने गठबंधन कर चुनाव लड़ा. TMC ने भी त्रिपुरा चुनाव में किस्मत आजमाई है.

नागालैंड में सत्तारूढ़ नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (एनडीपीपी) और बीजेपी सीट की साझेदारी के तहत क्रमश: 40 और 20 सीट पर चुनाव लड़ रही हैं, जबकि 2003 तक राज्य में शासन कर चुकी कांग्रेस ने 23 सीट पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. फिलहाल सदन में कांग्रेस का एक भी सदस्य नहीं है.