नई दिल्ली, 4 अक्टूबर: भारत में 24 घंटे में कोरोना वायरस (Coronavirus) के 75,829 नए मामले सामने आए हैं, जिनके साथ रविवार को देश में संक्रमण के कुल आंकड़े 65 लाख से अधिक हो गए. यह जानकारी स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों से मिली. हालांकि रविवार को सामने नए मामलों की संख्या बीते दिन यानी शनिवार को सामने आए 79,476 नए मामलों से 3,647 कम है.
नए आंकड़ों के अनुसार, भारत (India) में 24 घंटों में सामने आए 75,829 नए मामलों के साथ कुल आंकड़े 65,49,373 और इसी अवधि में और 940 मौतों के साथ मृत्यु संख्या 1,01,782 हो गई. दर्ज किए गए कुल मामलों में से 9,37,625 सक्रिय मामले हैं, जबकि 55,09,966 मरीज इससे उबर चुके हैं और उन्हें छुट्टी दे दी गई है.
देश में पहला मामला दर्ज होने के बाद से देश को वर्तमान मृत्यु दर तक पहुंचने में मात्र 205 दिन लगे. पिछले महीने तक देश में मृत्यु संख्या 67,376 दर्ज की गई थीं. गौरतलब है कि 76 वर्षीय व्यक्ति ने 13 मार्च को कोरोनोवायरस से दम तोड़ दिया था, जो देश में कोविड-19 से हुई मौत का पहला मामला था. जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में रिकवरी दर 83.84 फीसदी है, वहीं मृत्यु दर घटकर 1.56 फीसदी पर आ गई है.
महाराष्ट्र 14,16,513 मामलों के साथ सबसे खराब स्थिति वाला राज्य बना हुआ है, इसमें 37,480 मौतें भी शामिल हैं. इसके बाद आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश और दिल्ली का स्थान है. इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के आंकड़ों के अनुसार, भारत में शनिवार को एक दिन में 11,42,131 नमूनों का टेस्ट किया गया था, जिनके साथ अब तक कुल 7,89,92,534 नमूनों के टेस्ट किए जा चुके हैं.