Mumbai Drugs Case: नवाब मलिक के दामाद समीर खान से जुड़े ड्रग मामले में 2 लोग तलब, NCB की एसआईटी करेगी पूछताछ
एनसीपी नेता नवाब मलिक (Photo Credits: ANI)

मुंबई: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के उप महानिदेशक संजय सिंह के नेतृत्व में गठित विशेष जांच दल (एसआईटी) ने मुंबई जोनल ऑफिस में दर्ज आर्यन खान (Aryan Khan) सहित छह ड्रग मामलों (Drugs Case) की जांच तेज कर दी. इसी के तहत एसआईटी ने महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक (Nawab Malik) के दामाद समीर खान (Sameer Khan) से जुड़े एक ड्रग मामले में पूछताछ के लिए दो लोगों को तलब किया है. क्रूज मादक पदार्थ मामला: सुनील पाटिल बयान दर्ज कराने के लिए मुंबई एसआईटी के समक्ष पेश हुए

दिल्ली से आए एनसीबी की एसआईटी ने विवादास्पद क्रूज मादक पदार्थ मामले में रविवार को अरबाज मर्चेंट और अचित कुमार से नौ घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की. एसआईटी ने मर्चेंट और कुमार को समन भेजा था. दोनों से दक्षिण मुंबई स्थित एनसीबी कार्यालय में पूछताछ हुई.

वहीं, एक अन्य अधिकारी ने बताया कि मामले में अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को भी अधिकारियों के समक्ष पेश होना था लेकिन बुखार का हवाला देकर वह नहीं आए. आर्यन खान को जमानत मिलने के बाद 30 अक्टूबर को रिहा किया गया था. एनसीबी ने पिछले महीने क्रूज पोत से कथित तौर पर मादक पदार्थ बरामद होने के मामले में आर्यन खान और कम से कम 19 अन्य को गिरफ्तार किया था.

उधर, केंद्रीय एजेंसी के मुंबई क्षेत्रीय निदेशक समीर वानखेड़े को विभागीय सतर्कता जांच का सामना करना पड़ रहा है. दरअसल इस मामले में एक स्वतंत्र गवाह ने जांच में शामिल लोगों पर जबरन वसूली के प्रयास का आरोप लगाया है. हालांकि एनसीबी अधिकारी वानखेड़े ने किसी भी तरह की गड़बड़ी से इनकार किया है.

एनसीपी नेता और महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक भी ड्रग्स मामले में शुरुआत से ही समीर वानखेड़े को घेरे हुए है. उन्होंने वानखेड़े पर जबरन वसूली रैकेट चलाने समेत कई गंभीर आरोप लगाये है. उन्होंने दावा किया कि समीर दाऊद वानखेड़े ने आर्यन खान के अपहरण और फिर फिरौती की साजिश रची. इसमें कुछ बीजेपी नेताओं का भी हाथ है. हालांकि अभी एनसीबी की एसआईटी मामले की जांच कर रही है.