
गया, बिहार: बिहार में लगातार नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. इसी तरह बिहार के एक नक्सली को महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया गया है, जिसपर एक लाख रुपये का इनाम था.बिहार के नक्सली राजेश यादव उर्फ बिहड़ यादव को महाराष्ट्र से गिरफ्तार कर लिया गया है.एसटीएफ और गया पुलिस की विशेष टीम ने महाराष्ट्र में छापेमारी की. इसके बाद पुलिस ने इस कुख्यात नक्सली को रायगढ़ जिले के महाड थाना अंतर्गत एमआईडीसी इलाके से गिरफ्तार कर लिया.
मिली जानकारी के मुताबिक नक्सली बिहड़ पर एक लाख रुपये का इनाम था. वह पिछले 11 साल से फरार था. राजेश यादव उर्फ बिहड़ यादव गया जिले के कोच थाने के नेवढ़ी गांव का रहने वाला है. गिरफ्तार नक्सली के खिलाफ कई अपराध दर्ज हैं और उसके पूरे आपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है.ये भी पढ़े:Bijapur Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में बड़ा एनकाउंटर, 12 नक्सली ढेर, 2 सुरक्षाकर्मियों ने भी गंवाई जान
एसटीएफ और पुलिस ने नक्सली को किया गिरफ्तार
गया पुलिस की बड़ी कार्रवाई, गया पुलिस एवं STF के संयुक्त कार्रवाई में 11 वर्षों से फरार चल रहे, 1,00000 /- रूपये का ईनामी नक्सली राजेश यादव उर्फ बिहड़ यादव को महाराष्ट्र से किया गया गिरफ्तार :-@bihar_police@IPRDBihar@gaya_dm pic.twitter.com/2mI4y8coVg
— GAYA POLICE (गया (बिहार) पुलिस ) (@GAYAPOLICEBIHAR) March 31, 2025
पुलिस का बयान
गया के एसएसपी आनंद कुमार की जानकारी के मुताबिक़ नक्सली राजेश यादव उर्फ़ बिहड़ यादव को महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया गया. कुख्यात नक्सलियों को पकड़ने की लगातार चल रही है कोशिश. उन्होंने बताया की इस नक्सली पर 1 लाख रूपए का इनाम था.
कई राज्यों में नक्सलियों की हो रही है धरपकड़
बता दें की नक्सलियों के खिलाफ कई राज्यों में कार्रवाई चल रही है. छत्तीसगढ़ में कई नक्सलियों पर कार्रवाई की गई है. गया पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए एक बड़े नक्सली को गिरफ्तार कर नक्सलियों पर नकेल कसने का प्रयास किया है.