झारखंड के गुदड़ी में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 1 नक्सली ढेर- भारी मात्रा में हथियार जब्त
झारखंड में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ (Photo Credits: ANI)

रांची: झारखंड (Jharkhand) के गुदड़ी के थोलकोबरा वन क्षेत्र में सुरक्षाकर्मियों ने शुक्रवार को मुठभेड़ में एक नक्सली (Naxal) को मार गिराया है. केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और राज्य पुलिस की संयुक्त टीम के साथ नक्सल विरोधी अभियान के दौरान यह एनकाउंटर (Encounter) हुआ. मारे गए नक्सली के पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद मिले हैं.

न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक खुंटी जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में सुरक्षाबलों और नक्सलियों का आमना सामना हुआ. एक नक्सली का शव बरामद किया गया है. फिलहाल मारे गए आतंकी की पहचान की जा रही है. बताया जा रहा है कि सुरक्षाबलों ने डबल बैरल बंदूक, 315 बोर राइफ, एके-47 मैगजीन समेत कई असलहों को बरामद किया है.

गौरतलब हो कि बीते शनिवार को राज्य के लातेहार जिले में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ के बाद प्रतिबंधित नक्सली संगठन तृतीय प्रस्तुति कमेटी (टीपीसी) के एक नक्सली को गिरफ्तार किया गया था. पुलिस अधीक्षक प्रशांत आनंद के अनुसार दरका गांव के जंगलों में हुई मुठभेड़ के बाद कुछ हथियार और विस्फोटक भी बरामद किये गए थे.

यह भी पढ़े- नक्सली हिंसा में 43 फीसदी की कमी आई..

देश को 'नक्सली मुक्त' बनाने के लिए सुरक्षाबालों ने लंबे समय से अभियान छेड़ रखा है. अगस्त के पहले हफ्ते छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में सुरक्षाकर्मियों ने एनकाउंटर में सात नक्सलियों को ढेर कर दिया था. मारे गए सभी नक्सली खूंखार और इनामी थे, जिनकी पहचान सुखदेव (आठ लाख रुपये), प्रमिला (पांच लाख रुपये), सीमा (पांच लाख रुपये), रितेश (पांच लाख रुपये), मीना (पांच लाख रुपये), ललिता (दो लाख रुपये) शिल्पा (दो लाख रुपये) के रूप में हुई है.