Bank Manager Murdered by Boyfriend: पहले बर्थडे मनाया फिर गला घोंट कर गर्लफ्रेंड को उतारा मौत के घाट; प्रेमी गिरफ्तार

एक बैंक की जुई नगर ब्रांच में कार्यरत एक निजी बैंक मैनेजर की तुर्भे लॉज में कथित तौर पर उसके बॉयफ्रेंड ने हत्या कर दी. मृतक महिला की इस शख्स से मुलाकात महज तीन महीने पहले सोशल मीडिया पर हुई थी.

Crime (Photo Credit: Wikimedia Commons)

मुंबई: एक बैंक की जुई नगर ब्रांच में कार्यरत एक निजी बैंक मैनेजर की तुर्भे लॉज में कथित तौर पर उसके बॉयफ्रेंड ने हत्या कर दी. मृतक महिला की इस शख्स से मुलाकात महज तीन महीने पहले सोशल मीडिया पर हुई थी. 24 वर्षीय शोएब शेख एक किशोरी की तलाकशुदा मां अमित कौर (35) को सितंबर 2023 से डेट कर रहा था. शोएब को शक था कि अमित कौर का किसी अन्य व्यक्ति के साथ संबंध है, इसलिए शेख ने उसे मौत के घाट उतारने की प्लान बनाया. स्टार्ट-अप कंपनी की CEO सूचना सेठ ने कैसे की चार साल के बेटे की हत्या? पोस्टमार्टम से खुला राज.

8 जनवरी को महिला अपना जन्मदिन मनाने के लिए बाहर गई थी. साकी नाका पुलिस सहायक निरीक्षक वाल्मिकी कोरे को मिली गुप्त सूचना के आधार पर शोएब शेख को पकड़ा गया. डीसीपी दत्ता नलवाडे ने कहा, "शेख को हिरासत में लिया गया और पूछताछ के दौरान उसने नवी मुंबई के एक लॉज में महिला की हत्या करने की बात स्वीकार की.

सोमवार को शेख ने कौर से उनके कामकाजी घंटों के बाद मुलाकात की. लॉज में पहले उन्होंने बर्थडे सेलिब्रेट किया. शेख और कौर ने कमरा बुक करने के लिए अपने-अपने पहचान पत्र का इस्तेमाल किया. तुर्भे पुलिस के वरिष्ठ निरीक्षक रवींद्र दौंडकर ने कहा, 'आधी रात के आसपास, लॉज के कर्मचारियों ने शेख को परिसर से निकलते हुए देखा. लेकिन उन्हें उसके बारे में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला. जब पुलिस ने कमरा खोला तो उन्होंने पाया कि कौर का गला घोंटा गया था.'

लॉज छोड़ने के बाद शेख अपने साकी नाका स्थित घर लौट आया था. वह एक रिश्तेदार के स्वामित्व वाले गैरेज में काम करता था. रात लगभग 2 बजे, साकी नाका पुलिस अधिकारी कोरे को एक मुखबिर का फोन आया जिसने उन्हें बताया कि उनके पड़ोस के एक व्यक्ति ने कुछ गलत किया है... शेख को पुलिस स्टेशन लाया गया और पूछताछ के दौरान उसने खुलासा किया कि उसने अपनी गर्लफ्रेंड की हत्या कर दी है."

Share Now

\