नवी मुंबई के APMC पुलिस स्टेशन में तैनात पुलिस वाले ने खुद की पिस्टल से गोली मारकर की खुदकुशी, वजहों का पता नहीं
प्रतिकात्मक तस्वीर (फ़ाइल फोटो)

मुंबई: नवी मुंबई (Navi Mumbai) में तैनात एक पुलिस वाले ने रविवार को खुद की पिस्टल से गोली मार ली. घटना के बाद पुलिस स्टेशन में तैनात अन्य पुलिस वालों ने जब फायरिंग की आवाज सुनी तो पुलिस वाले ने जिस रूम में खुद को गोली मारी थी. वहां पहुंचने के बाद उसे आनन- फानन में वाशी के एमजीएम अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां पर उसने दम तोड़ दिया. खुद को गोली मारने वाले पुलिस वाले की पहचान सहायक निरीक्षक भूषण पवार (Bhushan Pawar) के रूप में हुई हैं. मृतक पुलिस वाला नवी मुंबई के एपीएमसी पुलिस स्टेशन (APMC Police Station) में तैनात था.

पुलिस वाले के बारे में मीडिया के हवाले से कहा जा रहा है कि वह पिछले कुछ दिन से बीमार रहने के साथ हीडिप्रेशन में भी चल रहा था. जिसकी वजह से वह पिछले दो महीने से छुट्टी पर चल रहा था. छुट्टी खत्म होने के बाद आज ही वह ड्यूटी ज्वाईन किया था. पुलिस स्टेशन आने के बाद पुलिस स्टेशन के एक कक्ष में दोपहर बाद उसने यह कदम उठाया. यह भी पढ़े: Amroha Shocker: महिला सिपाही को घर में जबरदस्ती घुसकर मारी गोली, फिर पुलिसकर्मी ने की खुद की जान लेने की कोशिश

फिलहाल भूषण पवार ने ऐसा कदम क्यों उठाया. पुलिस को उसके बारे में कोई नोट नहीं बरामद हुआ है. पुलिस वाले के इस कदम को लेकर उस जोन के डीसीपी डीसीपी शिवराज पाटिल ने बताया कि खुदकुशी की असल वजह पता नहीं चल पाया है, जांच की जा रही है.