चेन्नई : कोयंबटूर में 7 जगहों पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने की छापेमारी, तलाशी का असली कारण स्पष्ट नहीं
जांच एजेंसी आधिकारी (Photo Credit- IANS)

चेन्नई : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (National Investigation Agency) ने बुधवार को कोयंबटूर (Coimbatore) में सात जगहों पर छापेमारी की. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. हालांकि, अधिकारियों द्वारा ली जा रही तलाशी के लिए कोई स्पष्ट कारण नहीं बताया गया है.

माना जा रहा है कि तलाशी उन व्यक्तियों के जगहों पर ली जा रही है जो कथित तौर पर श्रीलंका (Sri Lanka) में हाल ही में हुए सिलसिलेवार बम विस्फोटों (Serial Bomb Blast) के संदिग्धों के साथ सोशल मीडिया के माध्यम से जुड़े थे. हमले में लगभग 250 लोग मारे गए थे.

यह भी पढ़ें : श्रीलंका सीरियल ब्लास्ट: ईस्टर मौके पर बम विस्फोट के दो सप्ताह बाद फिर से खुलेंगे स्कूल

दूसरा कारण यह हो सकता है कि ये लोग कथित रूप से आईएसआईएस (Islamic State of Iraq and the Levant) समूह के लिए लोगों को भर्ती कराने में शामिल हैं.