Sushant Singh Rajput Death Case: NCB के हत्थे चढ़ा सुशांत सिंह राजपूत मामले से जुड़ा बड़ा ड्रग पेडलर, 1 किलो चरस और साढ़े 4 लाख रूपए नकद बरामद

बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत डेथ केस में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यरो की टीम अलग-अलग जगहों पर छापेमारी करके ड्रग पेडलर्स और उनके रैकेट का भंड़ाफोड़ कर रही है. आज एनसीबी मुंबई की टीम ने राहिल विश्राम नाम के एक ड्रग पेडलर को गिरफ्तार करके उसके पास से 1 किलो चरस और 4.5 लाख रूपए नकद बरामद किये हैं.

सुशांत सिंह राजपूत और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (Photo Credits: Facebook)

Sushant Singh Rajput Death Case: बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत डेथ केस में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यरो (Narcotics Control Bureau) की टीम अलग-अलग जगहों पर छापेमारी करके ड्रग पेडलर्स (Drug Peddlers) और उनके रैकेट का भंड़ाफोड़ कर रही है. आज एनसीबी मुंबई (NCB Mumbai) की टीम ने राहिल विश्राम (Rahil Vishram) नाम के एक ड्रग पेडलर को गिरफ्तार करके उसके पास से 1 किलो चरस और 4.5 लाख रूपए नकद बरामद किये हैं. सुशांत मामले से जुड़े कई ड्रग पेडलर्स को एनसीबी ने गिरफ्तार किया था और बताया जा रहा है कि राहिल इन तस्करों से सीधे तौर पर जुड़ा हुआ है.

आज एनएनआई ने ट्वीट कर जानकारी दी कि हिमाचल प्रदेश के राहिल विश्राम को नारकोटिक्स विभाग ने हिरासत में ले लिया है. इस बात की सूचना एनसीबी के जोनल डायरेक्टर ने मीडिया को दी है.

ये भी पढ़ें: Bollywood-Drug Traffickers ‘Nexus’: बॉलीवुड और ड्रग्स तस्करों के बीच NCB को नहीं मिला कोई संबंध, सरकार ने संसद में किया खुलासा

सुशांत मामले में सीबीआई (CBI), प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) के बाद एनसीबी ने ड्रग्स मामले की जांच शुरू करने के लिए हस्तक्षेप किया था. कुछ ही दिनों की पूछताछ के बाद रिया चक्रवर्ती, उनके भाई शोविक चक्रवर्ती, सैमुएल मिरांडा समेत अन्य लोगों को एनसीबी ने गिरफ्तार किया.

इसके बाद इन्हें मुंबई की स्पेशल कोर्ट में पेश किया गया जहां इनकी जमानत याचिका को खारिज करते हुए सलाखों के पीछे भेज दिया गया. बताया जा रहा है कि मुंबई में तेजी से एनसीबी की कार्रवाई से ड्रग्स तस्करी करनेवालों के बीच अफरा तफरी मची हुई है.

Share Now

\