जम्मू-कश्मीर कुपवाड़ा (Kupwara) में पुलिस और सेना ने नार्को टेरर मॉड्यूल (Narco Terror Module) का भंडाफोड़ किया है. मामले में 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इनके कब्जे से 13.5 किलोग्राम नशीला पदार्थ, हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किया गया है. इसकी कीमत 65 करोड़ रुपए बताई गई गई है. 2 पिस्टल और 4 ग्रेनेड भी मिले हैं. इस रैकेट के जरिए आतंकियों को हथियार सप्लाई और आर्थिक मदद पहुंचाई जा रही थी.
कश्मीर जोन की पुलिस ने ट्वीट किया, "कुपवाड़ा और सेना ने आतंक-मादक पदार्थ धंधे से जुड़े दो लोगों को गिरफ्तार करके बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस और सेना ने उनके पास से 65 करोड़ रुपये का मादक पदार्थ जब्त किया." कश्मीर में सक्रिय आतंकी संगठनों ने घाटी में आतंकवाद को बढ़ावा देने के लिए पिछले कुछ सालों में मादक पदार्थों को अपना नया हथियार बनाया है. यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: पुलवामा जैसा हमला दोहराने की साजिश में जैश-ए-मोहम्मद, डीजीपी दिलबाग सिंह ने किया अहम खुलासा.
नार्को-टेरर मॉड्यूल का भंडाफोड़-
J&K: A joint team of Army & police busts a narco-terror module, arrests 2 people&seizes 13.5 kg of narcotics & arms & ammunition in Kupwara. SSP Ambarkar Shriram Dinkar says, "During questioning, the accused said that they were working on instructions of Pakistan-based handlers." pic.twitter.com/vRuhihRAOE
— ANI (@ANI) June 27, 2020
इससे पहले 11 जून को हंदवाड़ा पुलिस ने पाकिस्तान स्पॉन्सर नार्को टेरर मॉड्यूल का खुला किया था और तीन आतंकी गिरफ्तार किए गए थे. उनके पास से 21 किलो हेरोईन, 1.34 करोड़ हार्ड कैश और 1 कैश काउंटिंग मशीन को बरामद किया था. यह मॉड्यूल आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के साथ काम कर रहा था.