वीडियो: जलभराव के बीच रिक्शे पर निकली अंतिम यात्रा

मुंबई: मुंबई से सटे दूसरे इलाकों में पिछले एक हफ्ते से रूक- रूक कर तेज बारिश हो रही है. तेज बारिश के दौरान महाराष्ट्र में सरकारी सिस्टम की पोल-खोलने वाला एक विडियो लोगों के बीच वायरल हुआ है. इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक रिक्शे के ऊपर रख एक व्यक्ति की अंतिम यात्रा निकाली जा रही है.  लोग जलजमाव के बीच रिक्शे को धक्का मारते हुए नजर आ रहे है.  मृतक का नाम राजकुमार किशोरीलाल जैसवाल है ,वह नालासोपारा वेस्ट हनुमान नगर में अपने दो बच्चों और पत्नी के साथ रहता था. 10 जुलाई को वह मौत का शिकार तब हो गया जब वह भरे जल जमाव के बीच घर से सब्जी लेनें के लिए निकला था.

बताया जा रहा है कि राजकुमार की मौत करंट लगने से हुई . उसके मौत के बाद लोगों ने उसके शव को घर लाया. शव को श्मशान भूमि ले जाने के लिए लोगों ने कई एम्बुलेंस वालों से बात की .लेकिन सड़कों पर भरे पानी के कारण कोई एम्बुलेंस वाला नही आया. इसके बाद मृतक के परिवार वालों ने उसके अर्थी को रिक्शे के ऊपर रखकर ले जाने को मजबूर हुए.

बताना चाहेंगे कि मुंबई से सटे वसई , नालासोपारा और  विरार इलाकों में पिछले  हफ्ते तेज बारिश के चलते बाढ़ जैसे हालत पैदा हो गए थे. बारिश का असर मुंबई की लोकल ट्रेन पर भी देखने को मिला था. ट्रेने एक दिन के लिए बोरीवली से विरार के बीच बाधित थी.