Nagrota Encounter: नगरोटा आतंकी साजिश के बाद PM मोदी ने बुलाई हाईलेवल मीटिंग, 26/11 जैसे हमले की फिराक में थे आतंकी
पीएम नरेंद्र मोदी (Photo Credits: ANI)

श्रीनगर:- जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के नगरोटा (Nagrota) में सुरक्षाबलों की सतर्कता ने एक बड़े साजिश को नाकाम कर दिया. आतंकवादी 26/11 की वर्षी पर पुलवामा जैसा बड़ा हमला करना चाहते थे. लेकिन सुरक्षाबलों ने उनके इस नापाक मंसूबों पर पानी फेरते हुए 4 आतंकियों को ढेर कर दिया. वहीं, इस घटना के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने नगरोटा एनकाउंटर पर गृह मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल, विदेश सचिव के साथ खुफिया विभाग से जुड़े अफसरों के साथ समीक्षा बैठक की. आतंकवादी 26/11 की वर्षगांठ पर एक बड़े हमले की योजना बना रहे थे. बता दें कि मामलें कि जांच केंद्रीय जांच एजेंसी (NIA) कर रही है. वहीं इस घटना के बाद घाटी में सुरक्षाबल और भी मुस्तैद हो गए हैं.

बता दें कि नगरोटा में सुबह 5 बजे के आसपास तैनात सुरक्षाकर्मियों ने एक ट्रक रोका और उसके ड्राइवर से जब पूछताछ की गई तो वह हडबडा गया. ट्रक का ड्राइवर गाड़ी को छोड़कर भागने लगा. इसी दौरान ट्रक के अंदर छिपकर जा रहे जैश-ए-मोहम्मद के 4 आतंकवादीयों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी. जिसका जवाब देते हुए सुरक्षाबलों ने पलटवार किया और 4 आतंकवादियों को ढेर कर दिया. Jammu and Kashmir: नगरोटा मुठभेड़ के बाद कटरा में वैष्णो देवी के आसपास बढ़ाई गई सुरक्षा.

ANI का ट्वीट:-

मारे गए जैश-ए-मोहम्मद के 4 आतंकवादियों के पास से 11 एके-47 राइफल और 3 पिस्तौल सहित भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है. मतलब एक आतंकवादी के पास कम से कम 3 एके-47 राइफल था. जो दर्शाता है कि आतंकीयों के मंसूबे कितने घातक थे. भारत में आतंकवादी भेजने के लिए पाकिस्तान पंजाब और जम्मू क्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय सीमा (IB) का इस्तेमाल कर रहा है.