कटरा: गुरुवार को जम्मू (Jammu)के नगरोटा (Nagrota) में हुई मुठभेड़ के बाद कटरा (Katra) में वैष्णो देवी श्राइन (Vaishno Devi Shrine) के पास सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. नगरोटा में हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने चार आतंकवादियों को मार गिराया. जम्मू जिले के नगरोटा इलाके में बन टोल प्लाजा के पास गुरुवार तड़के आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई. तीन घंटे तक चली इस मुठभेड़ में चार आतंकवादी ढेर हुए. सूत्रों के अनुसार, चार आतंकवादी संयुक्त राष्ट्र द्वारा जैश-ए-मोहम्मद (Jaish-e-Mohammed) से होने की संभावना है. "इन आतंकवादियों ने पुराने तौर-तरीकों का इस्तेमाल किया और हाल ही में भारतीय पक्ष में घुसपैठ की हैं. इस संबंध में जांच चल रही है.
जम्मू जोन के पुलिस महानिरीक्षक मुकेश सिंह ने कहा कि यह संभव था कि आतंकवादी "बड़े हमले" की योजना बना रहे थे और केंद्रशासित प्रदेश में आगामी जिला विकास परिषद (डीडीसी) चुनावों को लक्ष्य कर रहे थे. जम्मू और कश्मीर में डीडीसी के चुनाव 28 नवंबर से 19 दिसंबर के बीच आठ चरणों में आयोजित किए जाएंगे, और वोटों की गिनती 22 दिसंबर को होगी. Nagrota Encounter: जम्मू में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच बन टोल प्लाजा के पास मुठभेड़, 4 आतंकी ढेर.
गुरुवार सुबह 5 बजे एक रूटीन चेकिंग के दौरान एक ट्रक को रोक देने के बाद मुठभेड़ शुरू हुई. तलाशी के दौरान CRPF के जवानों और पुलिस पर गोलीबारी की गई और ग्रेनेड भी दागे गए. मुठभेड़ में और अधिक सुरक्षाबलों को बुलाया गया.
यह मुठभेड़ 3 घंटे चली. पुलिस महानिरीक्षक ने कहा, मुठभेड़ के दौरान ट्रक में आग लग गई. ट्रक के अंदर छिपे आतंकवादियों के शव बरामद कर लिए गए हैं. इस मुठभेड़ में दो जवान भी शहीद हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आतंकवादियों के पास से भारी मात्रा में हथियार भी जब्त किए गए.