Online Fraud With Mahekk Chahal: आम जनता के साथ-साथ बॉलीवुड और टीवी के सेलेब्स भी ऑनलाइन ठगी (Online Fraud) का शिकार बनने से अछूते नहीं हैं. टीवी एक्ट्रेस नागिन 6 (Naagin 6) की एक्ट्रेस महक चहल (Mahek Chahal) के साथ ऑनलाइन कोरियर सेवा (Online Courier Service) लेने के दौरान ठगी हुई है. महक चहल ने मामले की शिकायत पुलिस को दी है. पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है. महक ने 12 जुलाई को इस ठगी में 49000 हजार रुपये खो दिए. Rhea Chakraborty ने Sushant Singh Rajput की बहन को दिया जवाब, Priyanka Singh ने रिया पर सुशांत की जिंदगी बर्बाद करने का लगाया था आरोप
अभिनेत्री महक चहल को गुरुग्राम (Gurugram) में एक पार्सल भेजना था, जिसके लिए उन्होंने 12 जुलाई को ऑनलाइन कोरियर भेजने के लिए इंटरनेट पर सर्च किया था. महक ने बताया, 'मैंने गुरुग्राम में एक कोरियर भेजने के लिए ऑनलाइन कोरियर भेजने की सेवा के बारे में सर्च किया था. इसके बाद मेरे पास एक व्यक्ति का कॉल आया और उसने कहा कि वह एक बड़ी कोरियर कंपनी से बात कर रहा है. उस व्यक्ति के बताए अनुसार में साइट पर गई और 10 रुपये में रजिस्ट्रेशन किया. साइट से ही कोरियर के लिए पेमेंट करना था.'
महक चहल ने कहा, 'शख्स ने मुझसे मेरे पेमेंट के तरीके के बारे में पूछा तो मैंने कहा कि मैं गूगल पे कर रही हूं. जब मैंने गूगल पे से कोशिश की, तो पेमेंट नहीं हुआ. तब उस शख्स ने मुझे एक लिंक दिया और कहा कि इसमें अपनी UPI डिटेल्स डालिए. इस पर 20 सेकेंड में ओटीपी आएगा और पेमेंट हो जाएगी, लेकिन जैसे ही लिंक आया तो उनके खाते से 49000 रुपये निकल गए. महक को जैसी ही ठगी का एहसास हुआ, उन्होंने अपने सारे कार्ड और खाते फ्रीज करा दिए.
महक ने बताया कि, 'साइबर विंग ने फुर्ती से मेरी मदद की. उन्होंने FIR दर्ज की और जांच शुरू कर दी. मैं इस वाकये के बाद हैरान हूं. यह सोचकर डर लगता है कि लोगों के साथ 5 मिनट में ऑनलाइन धोखाधड़ी हो सकती है.
आपको बता दें कि महक चहल इन दिनों एकता कपूर के पॉपुलर सीरियल 'नागिन 6' में नजर आ रही हैं. शो में वह निगेटिव किरदार में हैं, जिसे काफी पसंद किया जा रहा है.