कोलकाता: मुर्शिदाबाद हत्याकांड मामले में मुख्य आरोपी उत्पल बेहरा गिरफ्तार, एक साथ पति-पत्नी, बच्चे की हुई थी हत्या

पुलिस ने मुर्शिदाबाद तिहरे हत्याकांड (Murshidabad triple murder case) के मुख्य आरोपी को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया

गिरफ्तार/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit: File Photo )

कोलकाता: पुलिस ने मुर्शिदाबाद तिहरे हत्याकांड (Murshidabad triple murder case) के मुख्य आरोपी को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया. मुर्शिदाबाद के पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) ने आज यहां बताया कि उत्पल बेहरा (Utpal Behara) को जिले में सागरदीघि के साहापुर इलाके से सुबह गिरफ्तार किया गया. वह पेशे से राजमिस्री है. बंधु प्रकाश पाल (35), उनकी गर्भवती पत्नी ब्यूटी और उनके आठ वर्षीय बेटे अंगन के शव आठ अक्टूबर को मुर्शिदाबाद जिले के जियागंज में उनके घर में खून से लथपथ मिले थे. पुलिस ने बताया कि बेहरा ने दो जीवन बीमा पॉलिसी (Jeevan Bima Policy) के लिए पाल को धन दिया था.

पुलिस ने कहा, ‘‘हालांकि पाल ने पहली पॉलिसी के लिए रसीद दी थी लेकिन उसने दूसरी पॉलिसी के लिए उसे रसीद नहीं दी. पाल और बेहरा के बीच पिछले कुछ सप्ताह से इस मामले को लेकर विवाद चल रहा था। पाल ने उसका अपमान भी किया था, जिसके बाद बेहरा ने उसकी हत्या करने का फैसला किया.’’ यह भी पढ़े: पश्चिम बंगाल: जियागंज में तिहरे हत्याकांड को लेकर तृणमूल कांग्रेस और बीजेपी के बीच छिड़ी जुबानी जंग, CBI जांच की मांग

बता दें कि घटना के बाद से मुर्शिदाबाद में बवाल मचा हुआ है. हत्या को लेकर लोगों के अंदर काफी रोष है. हर कोई हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा की मांग कर रहे हैं.

Share Now

\