Mumbai: धीरूभाई अंबानी स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी, आरोपी को पुलिस ने किया ट्रेस
धीरूभाई अंबानी स्कूल (Photo: Twitter)

मुंबई के BKC में स्थित धीरूभाई अंबानी स्कूल (Dhirubhai Ambani School) को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. स्कूल के लैंडलाइन पर मंगलवार की शाम 4:30 बजे एक शख्स ने कॉल कर कहा कि मैंने आपके स्कूल में टाइम बम लगाया है. स्कूल की शिकायत के आधार पर बीकेसी पुलिस ने अज्ञात कॉलर के खिलाफ IPC की धारा 505 (1)(B) और 506 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मुंबई मेट्रो 3 की एक्वा लाइन अंडरग्राउंड पर जल्द दौड़ेगी ट्रेनें, यहां देखें स्टेशनों की वर्क रिपोर्ट.

पुलिस के मुताबिक कॉल करने वाले शख्स को ट्रेस कर लिया गया है और पुलिस जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लेगी. मुंबई पुलिस ने कहा कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. इससे पहले पिछले साल अक्टूबर में, एचएन रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल में एक धमकी भरा कॉल आया था, जिसके दौरान अज्ञात कॉलर ने अस्पताल को उड़ाने और अंबानी परिवार को जान से मारने की धमकी दी थी.

बता दें कि बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में स्थित धीरूभाई अंबानी स्कूल देश के सबसे जानेमाने प्राइवेट स्कूलों में से एक हैं. इस स्कूल की चेयरपर्सन नीता अंबानी हैं. इस स्कूल में कई बड़ी हस्तियों के बच्चे पढ़ते हैं.