मुंबई में बड़ा हादसा टला: गोरेगांव में चलते-चलते BEST की बस में लगी भीषण आग, देखें VIDEO
बेस्ट की बस में लगी आग ( फोटो क्रेडिट - सोशल मीडिया )

मुंबई (Mumbai) की लाइफ लाइन अगर लोकल ट्रेन को माना जाता है तो बेस्ट (BST)की बस को धड़कन माना जाता है. अगर दोनों सेवा प्रभावित होती हैं तो मुंबई में आवाजाही प्रभावित हो जाती हैं. शुक्रवार को मुंबई के गोरेगांव में उस वक्त हड़कंप मच गया जब बेस्ट की एक बस में आग लग गई. गनीमत ये रहा कि दुर्घटना में कोई भी हताहत नहीं हुआ. हादसा सुबह के तकरीबन 7.20 के मिनट पर हुआ.

वहीं जब बस में आग लगी तो उसमें यात्री सवार थे. लेकिन आग लगने के बाद सभी को सुरक्षित निकाल लिया गया. गोकुलधाम सोसायटी के करीब गोरेगांव पूर्व में बस जलने की घटना सामने आई है. आग लगने के बाद तुरंत उसपर काबू पाया गया. बता दें कि आग देखकर बस ड्राइवर बाहर निकल आया, जिसके बाद घटनास्थल पर फायर ब्रिगेड ने पहुंचकर आग पर काबू कर लिया गया.

यह भी पढ़ें:- ओडिशा तट से टकराया चक्रवाती तूफान 'फानी', 245 KM की रफ्तार से चल रही हवाओं से थर्राया पुरी

बता दें कि मुंबई हर रोज बस में रोजाना लाखों यात्री सफर करते हैं. ऐसे में एक बस में सड़क पर आग लग जाना कई सवाल खड़े करता है. फिलहाल घटना की जांच कई जा रही है. फिलहाल इस हादसे में अभी तक किसी के भी हताहत होने की कोई खबर नहीं है.