मुंबई: प्रेमिका से मिलने 9वीं मंजिल पर खिड़की से जा रहा था प्रेमी, गिरने से हुई मौत
प्रतीकात्मक तस्वीर (File Photo)

बुधवार 10 जुलाई को एक 19 वर्षीय युवक मौत बिल्डिंग की नौंवी मंजिल पर चढ़ते वक्त फिसलकर गिरने से हुई. युवक रात में ढाई बजे खिड़की के रास्ते अपनी प्रेमिका के घर में घुसने की कोशिश कर रहा था. वहां पहुंचकर उसे पता चला कि प्रेमिका का पति घर में है. इसलिए वो वापस लौटने लगा संतुलन बिगड़ने की वजह से वो नौवीं मजिल से नीचे गिर गया और उसकी मौत हो गई. ये मामला मुंबई के आग्रीपाड़ा इलाके का है. सुबह ढाई बजे के करीब बिल्डिंग के चौकीदार को जमीन पर पड़ी खून से लतपथ लाश मिली. पुलिस ने एक्सीडेंट का मामला दर्ज कर लिया है. एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि युवक एक शादीशुदा महिला से प्यार करता था जो उसकी बिल्डिंग में रहती थी. वह दो साल पहले बिहार से शहर आया था और नायर हॉस्पिटल के पास 15 मंजिला इमारत में रह रहा था. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि युवक खिड़की के रास्ते अंदर इसलिए जा रहा था क्योंकि हाल ही में उसके मामा ने उसे महिला के फ्लैट से बाहर आते हुए देख लिया था. जिसके बाद वह घबरा गया और अपने मामा के आसपास होने पर वह फ्लैट के आसपास कहीं भी जाने से बचता था.

यह भी पढ़ें: पत्नी अपने प्रेमी के साथ बंद कमरे में थी, अचानक आ पहुंचा पति- फिर जो हुआ उससे दहल गया पूरा आगरा

इसके बाद भी उसने अपनी प्रेमिका से मिलना जारी रखा और खिड़की के जरिए उसके फ्लैट में आने जाने लगा. मंगलवार की आधी रात को भी शेख अपनी प्रेमिका से मिलने गया था. लेकिन जब वो वहां पहुंचा, उसने घर में प्रेमिका के पति को पाया और वहां से लौटने लगा. क्योंकि दो हफ़्तों से लगातार बारिश हो रही थी. चिकनाहट की वजह से उसका पैर फिसल गया और वो नौंवीं मंजिल से ग्राउंड फ्लोर पर गिर गया. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि, महिला ने कुछ गिरने की आवाज सुनी थी लेकिन उसने चेक नहीं किया क्योंकि उसका पति घर पर था. बिल्डिंग का चौकीदार जब पानी की टंकी में पानी भरने गया, तो उसने युवक को जमीन पर पाया. उसने मृतक के दोस्तों में से एक को सूचित किया और 100 नंबर डायल कर पुलिस को बुलाया. उसके दोस्त ने मौके पर पहुंचकर मृतक के मामा को फोन किया. कुछ ही देर में वहां अग्रीपाड़ा थाना पुलिस भी पहुंच गई. युवक को नायर अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया.

यह भी पढ़ें: 4 फेरों के बाद टॉयलेट का बहाना बनाकर प्रेमी के साथ भागी दुल्हन

बता दें कि युवक एक प्राइवेट क्लिनिक में लैब असिस्टेंट का काम करता था और हाल ही में दसवी की प्राइवेट परीक्षा भी दी थी. मृतक की प्रेमिका का बयान दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच शुरू है.