मुंबई (Mumbai) में कथित रूप से बहनोई की मदद से अपने भाई (Brother) की हत्या करने और उसके शव को चेंबूर (Chembur) में रेल की पटरी के निकट फेंकने के लिये 29 वर्षीय महिला को गिरफ्तार कर किया गया है. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी. एक अधिकारी बताया कि आरोपी रेशमा सुशील अव्हाल ने पुलिस को बताया कि उसका भाई देवेन्द्र आखाडे बेरोजगार और नशे का आदी था और अक्सर नशे की हालत में परिवार के सदस्यों को पीटता था.
अधिकारी ने कहा कि महिला ने अपने बहनोई सुमित चन्द्रकांत पाटनकर की मदद से बीते सप्ताह रविवार को चेंबूर में देवेन्द्र का गला घोंटकर हत्या कर दी. इसके बाद दोनों उसके शव को नजदीक में ही भीमवाड़ी में मालगाड़ियों के लिये इस्तेमाल होने वाली रेल की पटरी के निकट फेंक आए. यह भी पढ़ें- मुंबई: नवजात बच्ची की बेरहमी से हत्या, जन्म के कुछ घंटे बाद ही उसे बिल्डिंग की 21वीं मंजिल से फेंका.
Woman arrested
for allegedly killing her brother with the help of her
brother-in-law and then disposing of the body near railway
tracks in Chembur in Mumbai
— Press Trust of India (@PTI_News) December 8, 2019
उन्होंने कहा कि मंगलवार को शव मिलने के बाद हुई पुलिस जांच में रेशमा पर संदेह हुआ और अपराध शाखा की नौवीं इकाई ने शनिवार रात दोनों को गिरफ्तार कर लिया. अधिकारी ने कहा कि दोनों को आरसीएफ पुलिस थाने के हवाले कर दिया गया है, जो मामले की आगे की जांच करेगा.