Sanjay Raut on Kangna Ranaut: कंगना रनौत विवाद पर बोले संजय राउत, हमने उनके ऊपर बात करना बंद कर दिया है, हम सुनेंगे पर बोलेंगे नहीं- लेकिन हर बात को नोट करेंगे
संजय राउत व कंगना रनौत (Photo Credits PTI/Instagram)

मुंबई: बॉलीवुड की बेबाक अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने आज दोपहर बाद मुंबई में महाराष्ट्र में राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की. राज्यपाल से मुलाकात के बाद उन्होंने मीडिया के बातचीत में कहा कि 'मैंने राज्यपाल से मुलाकात के दौरान मेरे साथ जो भी अन्याय हुआ है मैंने उसके बारे में बात की. उनके मिलने के बाद उन्हें उम्मीद है कि उन्हें न्याय मिलेगा. ताकि युवा लड़कियों सहित सभी नागरिकों का विश्वास सिस्टम में बना रहे. मैं सौभाग्यशाली हूं कि राज्यपाल ने एक बेटी की तरह मेरी बात सुनी. राज्यपाल से मिलने के बाद कंगना रनौत के बारे में एक बार फिर शिवसेना नेता संजय राउत (Sanjay Raut) का बयान आया है.

मीडिया के बातचीत में राउत ने कहा- आप जिस तरह से बात करते हो, कीचड़ उछालते हो और उसके बाद अगर लोगों के मन में गुस्सा पैदा होता है फिर आप उसे सरकार से क्यों जोड़ रहे हो. अगर किसी ने हमला किया है तो हमें पूछ कर तो नहीं किया है न. इतना बड़ा महाराष्ट्र है ये किसी के भी साथ हो सकता है. शिवसेना नेता ने कंगना से जारी विवाद पर कहा कि हमने कंगना के ऊपर बात करना बंद कर दिया है. जिसको जो करना है कर लीजिए. हम सुनेंगे पर बोलेंगे नहीं लेकिन हर बात को हम नोट करेंगे. यह भी पढ़े: Kangana Ranaut Meets Maharashtra Governor Bhagat Singh Koshyari: कंगना रनौत ने बहन रंगोली चंदेल संग महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोशियारी से की मुलाकात (See Pics)

वहीं मुंबई में पूर्व नौसेना के पूर्व अफसर मदन शर्मा पर हुए हमले को लेकर कहा कि इस तरह के हमले उत्तर प्रदेश में होते हैं. लेकिन कोई कुछ नहीं बोलता है. लेकिन इस हमले को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने फोन कर नौसेना के पूर्व अफसर से बात की.

बता दें कि कंगना रनौत और शिवसेना नेतासंजय राउत के बीच तब विवाद बढ़ गया. जब रनौत ने मुंबई की तुलना पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) से कर दी. जिसके बाद से फिल्म अभिनेत्री रनौत और राउत के बीच जुबानी जंग बढ़ गई. बात यहा तक बढ़ गई कि उन्हें मुंबई ना आने को लेकर धमकी मिलने लगी. लेकिन कंगना ने संजय राउत को चैलेन्ज करते हुए 9 सिंतबर को मुंबई पहुंची. यह और बात है कि मुंबई पहुंचने से पहले मुंबई के बांद्रा इलाके में बने उनका ऑफिस अवैध बताकर तोड़ दिया.