Mumbai Water Lakes Update: महाराष्ट्र में बारिश के बीच बड़ी राहत, मुंबई को पानी सप्लाई करने वाली झीलों में 72% से ज्यादा पानी जमा
(Photo Credits WC)

Mumbai Water Lakes Update: महाराष्ट्र में लगातार हो रही झमाझम बारिश के बीच मुंबईवासियों के लिए बड़ी राहत है. मुंबई को पानी सप्लाई करने वाली सातों झीलों में अब तक 72.61% पानी जमा हो चुका है. बीएमसी ने बुधवार, 9 जुलाई को एक्स (पूर्व ट्विटर) पर जानकारी साझा करते हुए बताया कि अपर वैतरणा, मध्य वैतरणा, मोडक सागर, तानसा, भातसा, विहार और तुलसी जैसी झीलों में अब तक औसतन 72.61% जलस्तर भर चुका है. हालांकि मध्य वैतरणा इन प्रमुख झीलों से कही ज्यादा 90 फीसदी से जायदा पानी जमा हो चूका हैं और पानी का नुकसान ना हो इसे दूसरे झील में भेजा जा रहा हैं.

8 जुलाई को 71.18% जमा हुआ था पानी

वहीं, 8 जुलाई को ये आंकड़ा 71.18% था, यानी बीते 24 घंटे में केवल लगभग 1% की ही बढ़ोतरी हुई है. हालांकि, जिस तरह महाराष्ट्र में लगातार भारी बारिश हो रही है, उसे देखते हुए उम्मीद जताई जा रही है कि जुलाई के अंत तक मुंबई को पानी सप्लाई करने वाली सभी झीलें भर जाएंगी. यह भी पढ़े: Mumbai Water Lakes Update: मुंबई में पानी कटौती का संकट खत्म, जुलाई के पहले हफ्ते में ही झीलों में 67% से ज्यादा पानी जमा

मुंबई में पानी की कटौती का संकट फिलहाल टला

पिछले कुछ वर्षों में देखा गया था कि जून या जुलाई में मानसून सक्रिय न होने के कारण झीलों का जलस्तर काफी नीचे चला जाता था, जिससे बीएमसी को पानी की कटौती करनी पड़ती थी. लेकिन इस साल समय से पहले मानसून सक्रिय हुआ और अच्छी बारिश के कारण झीलों में पर्याप्त पानी जमा हो गया है. इस वजह से बीएमसी को अब तक पानी की कटौती नहीं करनी पड़ी है, जिससे मुंबई के नागरिकों को बड़ी राहत मिली है.

नासिक के डैम भरे

महाराष्ट्र में भारी  बारिश को लेकर देखें तो नासिक जिले की झीले ओवर फ्लो हो गई और उनके पाने ओवर फ्लो होकर बह रहे हैं. वहीं पुणे को सप्लाई करने वाली झीलों की बात कररने तो पुणे में भी कई झीले पूरी तरफ से भर गई. क्योंकि पुणे में भी बीते कई दिनों से भारी बारिश हो रही हैं.