Mumbai Water Lakes Update 23 July: महाराष्ट्र में बारिश से मुंबईकरों को बड़ी राहत, झीलों में अब तक 86.88 फीसदी जमा हुआ पानी

अगर कुल जल भंडारण की बात करें, तो 23 जुलाई 2025 तक सात झीलों में कुल 12,56,442 मिलियन लीटर (MLD) पानी जमा हो चुका है, जबकि पिछले साल इसी तारीख तक केवल 7,68,846 MLD पानी भरा था.

(Photo Credits WC)

Mumbai Water Lakes Update July 23: महाराष्ट्र में हो रही झमाझम बारिश मुंबईवासियों के लिए किसी राहत से कम नहीं है. मुंबई को जल आपूर्ति करने वाली झीलों में 23 जुलाई सुबह 6 बजे तक 86.88% जल भंडार जमा हो चुका है. बीएमसी ने बुधवार सुबह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर यह जानकारी साझा की.

पिछले साल की तुलना में बेहतर स्थिति

अगर कुल जल भंडारण की बात करें, तो 23 जुलाई 2025 तक सात झीलों में कुल 12,56,442 मिलियन लीटर (MLD) पानी जमा हो चुका है, जबकि पिछले साल इसी तारीख तक केवल 7,68,846 MLD पानी भरा था.

इस बार समय से हुई बारिश के चलते सातों झीलों का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. 23 जुलाई तक पानी का एक-तिहाई से भी अधिक हिस्सा स्टोरेज में आ चुका है, जिससे मुंबई में पानी कटौती की चिंता लगभग समाप्त हो गई है. आमतौर पर जुलाई में झीलों का जलस्तर कम होने की वजह से बीएमसी को पानी की कटौती करनी पड़ती थी.

22 जुलाई को झीलों में 85.32% जल भंडार

22 जुलाई को झीलों में 85.32% पानी दर्ज किया गया था, जबकि 23 जुलाई को यह आंकड़ा 86.88% पहुंच गया. यानी बीते 24 घंटे में करीब 1.56% की बढ़ोतरी हुई है. हालांकि, मुंबई में मूसलाधार बारिश होने के बावजूद, जिन क्षेत्रों में ये झीलें स्थित हैं वहां बीते 24 घंटे में अपेक्षाकृत कम बारिश हुई, इसलिए जलस्तर में अधिक तेजी नहीं आई.

दो झीलें हो चुकी हैं ओवरफ्लो

बारिश का सबसे बड़ा असर मिडल वैतरणा और मोदक सागर झील पर पड़ा है. ये दोनों झीलें ओवरफ्लो हो चुकी हैं. वहीं बाकी झीलों में भी जलस्तर तेज़ी से बढ़ रहा है और जल्द ही वे भी ओवरफ्लो हो सकती हैं.

मुंबई को इन झीलों से पानी सप्लाई होता है

मुंबईवासियों को पानी सात झीलों से सप्लाई होता है. जिसके नाम तुलसी, विहार, भातसा, तानसा, अपर वैतरणा, मध्य वैतरणा और मोदक सागर हैं. ये झीलें पूरे साल मुंबई को पानी उपलब्ध कराती हैं

Share Now

\