Mumbai Water Cut Today: मुंबई में बारिश के बीच पानी की किल्लत, इन इलाकों में 11 घंटें नहीं आएगा पानी; जानें प्रभावित क्षेत्र

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पिछले पांच दिनों से भारी बारिश हो रही है, लेकिन इसके बावजूद आज यानी 19 जून, गुरुवार को लोगों को पानी की कमी का सामना करना पड़ेगा, बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) ने अंधेरी (पश्चिम) और वर्सोवा में जल पाइपलाइनों पर वाल्व रिप्लेसमेंट के लिए मेंटेनेंस कार्य शुरू करने जा रही है,

(Photo Credits Pixabay)

Mumbai Water Cut Today: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पिछले पांच दिनों से भारी बारिश हो रही है, लेकिन इसके बावजूद आज यानी 19 जून, गुरुवार को  लोगों को पानी की कमी का सामना करना पड़ेगा, बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) ने अंधेरी (पश्चिम) और वर्सोवा में जल पाइपलाइनों पर वाल्व रिप्लेसमेंट के लिए मेंटेनेंस कार्य शुरू करने जा रही है, जिसके कारण वेस्टर्न सबर्ब्स के K-West वार्ड के कई इलाकों में दोपहर 2 बजे से अगले दिन सुबह 1 बजे तक पानी की आपूर्ति बंद रहेगी. इस 11 घंटे की अवधि में BMC पाइपलाइन की मरम्मत का काम करेगी.

वाल्व रिप्लेसमेंट का काम:


BMC के अनुसार, गोपाल कृष्ण गोखले ब्रिज के नीचे बैंड्रा पाइपलाइन में 1350 मिमी व्यास का फ्लो कंट्रोल वाल्व और वर्सोवा पाइपलाइन में 900 मिमी व्यास का बटरफ्लाई वाल्व बदला जाएगा.  इस वजह से मुख्य पाइपलाइन से पानी की आपूर्ति पूरी तरह बंद रहेगी. अधिकारियों का कहना है कि वाल्व रिप्लेसमेंट के बाद पानी का प्रेसर बढेगा. यह भी पढ़े: Mumbai Water Cut News Update: मुंबईवासियों के लिए बड़ी राहत, करीब 50 घंटे की कोशिश के बाद फटे पाइपलाइन के मरम्मत का काम पूरा- VIDEO

प्रभावित क्षेत्र:

BMC की अपील


BMC ने प्रभावित इलाकों के निवासियों से अपील की है कि वे पानी कट की अवधि में पहले से पर्याप्त पानी जमा कर लें और पानी का संयमित उपयोग करें. बीएमसी  के एक अधिकारी ने कहा, "यह मेंटेनेंस काम शहर की जल आपूर्ति प्रणाली की दक्षता और रखरखाव के लिए जरूरी है. हम जनता से सहयोग की अपील करते हैं.

हालांकि यह पहली बार नहीं है. जब मुंबई वासियों को पानी के लिए परेशान होना पड़ा हो. बल्कि आये दिन बीएमसी पाइप के मरम्मत और दूसरे अन्य काम को कहकर पानी की कटौती करती रहती है. जिससे मुंबई वासियों को परेशान होना पड़ता है.

Share Now

\