मुंबई, 24 फरवरी : मुंबई के गोरेगांव में फिल्म सिटी के पास शनिवार शाम एक विशाल दीवार गिरने से कम से कम दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल हो गया. बीएमसी आपदा नियंत्रण ने यह जानकारी दी.
यह घटना फिल्म सिटी के गेट नंबर-2 के पास की बताई जा रही है जहां 60 फीट लंबी और 20 फीट ऊंची दीवार अचानक गिर गई. तीन लोग इसकी चपेट में आ गए. दो घायलों को हिंदू हृदय सम्राट बालासाहेब ठाकरे अस्पताल ले जाया गया जहाँ दो लोगों को मृत घोषित कर दिया गया. उनकी पहचान 32 वर्षीय सिंटू मंडल और 45 वर्षीय जयदेव प्रह्लाद विश्वास के रूप में हुई है. यह भी पढ़ें : PM Modi’s offers Prayers at Bayt Dwarka Temple: गुजरात दौरे पर पीएम मोदी, बेयट द्वारका मंदिर में की पूजा-अर्चना- VIDEO
एक अन्य घायल 29 वर्षीय विक्रम मंडल को एक निजी अस्पताल ले जाया गया. उसे इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई. गोरेगांव थाने ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर लिया है. मामले की जांच जारी है.