Mumbai Unlock: बीएमसी ने जारी की मुंबई के लिए नई कोविड गाइडलाइंस, जानिए क्या खुला, क्या बंद और कितनी मिलेगी छूट
मुंबई लोकल (Photo Credits: PTI)

Mumbai Unlock Guidelines: देश की आर्थिक राजधनी मुंबई (Mumbai) में कोविड-19 की स्थिति को देखते हुए सोमवार से लॉकडाउन जैसी पाबंदियों में ढील देने का निर्णय लिया गया है. बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने शनिवार रात को अनलॉक के लिए नई गाइडलाइंस जारी कर दी. इसके मुताबिक साप्ताहिक कोरोना संक्रमण की दर और ऑक्सीजन बेड की उपलब्धता के आधार पर मुंबई लेवल 3 कैटेगरी में है. तीसरी श्रेणी के तहत प्रतिबंधों में ढील उन स्थानों पर लागू होगी जहां संक्रमण दर पांच प्रतिशत से 10 प्रतिशत है और ऑक्सीजन बिस्तर पर मरीजों के भर्ती होने की दर 40 प्रतिशत से अधिक है. जबकि मुंबई महानगर क्षेत्र में उपनगरीय लोकल ट्रेनों को आम जनता के लिए नहीं खोला जाएगा. Unlock Begins: दिल्ली और महाराष्ट्र में सोमवार से लागू होगी राहत देने वाली ये कोविड गाइडलाइंस, जानिए किन-किन राज्यों में मिलेगी ढील

राज्य सरकार की गाइडलाइंस के अनुरूप मुंबई में कोविड पाबंदियों को कम करते हुए छूट दी जा रही है. सोमवार से मुंबई में आवश्यक दुकानें शाम चार बजे तक खुली रह सकती हैं, जबकि गैर-जरूरी दुकानें केवल कार्यदिवसों में शाम चार बजे तक खुली रह सकती हैं. जबकि, मॉल और मल्टीप्लेक्स बंद रहेंगे और सप्ताह के दिनों में शाम चार बजे तक 50 प्रतिशत क्षमता के साथ रेस्टोरेंट खुल सकते हैं. खाने के पार्सल, टेकअवे और होम डिलीवरी की सुविधा जारी रहेगी.

मुंबई में कार्यालय 50 प्रतिशत कर्मचारियों के साथ काम कर सकते हैं. फिल्म और टीवी की शूटिंग बायो-बबल में होगी और शाम पांच बजे के बाद बाहर कोई गतिविधि नहीं होगी. जबकि शहर में विवाह समारोह में केवल 50 व्यक्ति शामिल हो सकते हैं, जबकि अंतिम संस्कार में केवल 20 लोग शामिल हो सकते हैं. 50 प्रतिशत क्षमता के साथ सामाजिक और राजनीतिक सभाएं आयोजित की जा सकती हैं.

मेडिकल और आवश्यक कर्मचारियों के लिए लोकल ट्रेनों में यात्रा की अनुमति रहेगी. मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर ने स्पष्ट कहा की लोकल ट्रेन में यात्रा की अनुमति देने संबंधित निर्णय लेने का अधिकार राज्य सरकार और केंद्र सरकार के पास है, बीएमसी सिर्फ उस पर अमल कर सकती है.

उल्लेखनीय है कि मुंबई में आज कोविड-19 के 866 नए मामले सामने आये और 28 संक्रमितों ने दम तोड़ दिया. जबकि इस अवधि में 1,045 लोग घातक वायरस से मुक्त होकर घर लौटे. मुंबई में कोरोना वायरस से रिकवरी रेट 95 फीसदी है. आंकड़ों के अनुसार, इस संक्रामक रोग से जान गंवाने वाले मृतकों की कुल संख्या 15,018 हो गयी है जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या 16,133 है.