Mumbai Traffic Advisory: आषाढ़ी एकादशी को लेकर वडाला के विट्ठल मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं जमा होने वाले हैं. जिसके चलते 16 जुलाई यानी आज से 18 जुलाई तक मुंबई की कई सड़क बंद रहेंगी. खासकर वडाला और दादर के बीच सडकें बंद रहेंगी. क्योंकि इन प्रमुख सड़कों पर आषाढ़ी एकादशी यात्रा के चलते श्रद्धालुओं की भारी भीड़ होती है.
मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने 15 जुलाई को वडाला में आषाढ़ी एकादशी यात्रा को लेकर एडवाइजरी जारी की. जिसमें जानकारी दी गई कि आषाढ़ी एकादशी यात्रा के अवसर पर विठ्ठल मंदिर (प्रति पंढरपुर), वडाला में भक्तों की बड़ी संख्या को देखते हुए यातायात प्रतिबंध और बदलाव किए गए. यातायात प्रतिबंध 16 जुलाई शाम 6 बजे से 18 जुलाई सुबह 8 बजे तक लागू रहेगा. यह भी पढ़े: 2024/05/13 Mumbai Traffic Advisory: PM मोदी के दौरे को लेकर मुंबई पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी, भारी वाहनों पर प्रतिबंध
ट्रैफिक एडवाइजरी
दि. १७/०७/२०२४ रोजी आषाढी एकादशी यात्रेच्या अनुषंगाने विठ्ठल मंदिर (प्रति पंढरपुर), वडाळा या ठिकाणी मोठ्या प्रमाणात भावीक दर्शनासाठी उपस्थित राहण्याची शक्यता आहे. यामुळे सदर परिसरातील रस्त्यावर होणारी वाहतूक कोंडी टाळण्यासाठी पुढीलप्रमाणे वाहतूक व्यवस्थेत बदल करण्यात आले आहेत. pic.twitter.com/CbR9tFcObi
— Mumbai Traffic Police (@MTPHereToHelp) July 15, 2024
ये सड़कें रहेंगी बंद:
- दादर टीटी से तिलक रोड और कत्रक रोड जंक्शन बंद रहेगा. यातायात को रुइया कॉलेज जंक्शन से होते हुए उत्तर की ओर जाने वाले डॉ. बीए रोड की ओर मोड़ दिया जाएगा.
- मंचेरजी जोशी रोड और जाम-ए-जमशेदजी रोड की उत्तर और दक्षिण दोनों सड़कें तथा फाइव-गार्डन तक इन सड़कों का जंक्शन और तिलक रोड का जंक्शन बंद रहेगा.
- कत्रक रोड से डेविड बरेटो सर्किल तक दक्षिण और उत्तर की सीमा , तथा जीडी अंबेडकर मार्ग, तिलक रोड का जंक्शन बंद रहेगा.
- सरफारे चौक से आने वाला जीडी अंबेडकर मार्ग यानी जीडी अंबेडकर मार्ग और नायगांव क्रॉस रोड (एमएमजीएस मार्ग) का जंक्शन कत्रक रोड की ओर बंद रहेगा.
- सहकार नगर गली से कत्रक रोड (पूर्व से पश्चिम) की ओर तिलक रोड विस्तार बंद रहेगा.
- पारसी कॉलोनी रोड नंबर 13 और 14, लेडी जहांगीर रोड जंक्शन और कत्रक रोड जंक्शन भी बंद रहेंगे.
- ट्रैफिक पुलिस की अधिसूचना में कहा गया है कि दिनशॉ रोड और मंचेरजी जोशी मार्ग और कत्रक रोड जंक्शन भी बंद रहेंगे.