Mumbai Traffic Advisory: PM मोदी के दौरे को लेकर मुंबई पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी, भारी वाहनों पर प्रतिबंध
मुंबई पुलिस (Photo Credits PTI)

Mumbai Traffic Advisory: मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे से पहले ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. कल दोपहर 12 बजे से रात 9 बजे के बीच वेस्टर्न सबर्ब में वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे सहित सभी सड़कों पर भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) अपने मुंबई (Mumbai) दौरे के दौरान विभिन्न परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे और दो मेट्रो लाइनों का उद्घाटन करेंगे. इस बीच मुंबई पुलिस ने भी प्रधानमंत्री की सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किए हैं.

मुंबई पुलिस की तरफ से कहा गया है कि पीएम मोदी की मुंबई यात्रा के मद्देनजर बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स, अंधेरी, मेघवाड़ी और जोगेश्वरी पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्रों में ड्रोन, पैराग्लाइडर, रिमोट कंट्रोल माइक्रोलाइट विमान उड़ानों की अनुमति नहीं होगी. आदेश 19 जनवरी की मध्य रात्रि 12:01 बजे से रात्रि 11 बजे तक लागू रहेगा.