Mumbai: मुंबईकरों के लिए जरुरी खबर, तकनीकी समस्या के कारण शहर में होगी 15% पानी की कटौती
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits : PTI)

मुंबई: मुंबईकरों (Mumbai) को अगले कुछ दिनों तक पानी की कटौती (Water Cut) का सामना करना पड़ सकता है. दरअसल 15 मेगावाट पॉवर स्टेशन वाले भातसा बांध (Bhatasa Dam) पर एक तकनीकी गड़बड़ी आ गई है. जिस वजह से शहर में पानी की आपूर्ति प्रभावित होगी. भातसा बांध उन सात जलाशयों में एक है, जहां से मुंबई को पानी उपलब्ध होता है. Maharashtra: भारी बारिश के बाद ठाणे के भातसा बांध के पांच द्वार खोले गए

टाइम्स ऑफ इंडिया (TOI) की रिपोर्ट के अनुसार, बृहन्मुंबई नगर निगम यानी बीएमसी (BMC) ने खुलासा किया कि कुछ प्रमुख तकनीकी कारण की वजह से 15 प्रतिशत पानी की कटौती की जा सकती है. बताया जा रहा है कि तकनीकी खराबी को ठीक करने का काम अभी भी चल रहा है.

बीएमसी ने कहा, "भातसा बांध से रोजाना लगभग 2,000 मिलियन लीटर पानी की आपूर्ति की जाती है. 22 फरवरी को 15 मेगावाट बिजली संयंत्रों में एक बड़ी तकनीकी समस्या उत्पन्न हुई थी. इससे मुंबई में पानी की आपूर्ति प्रभावित हुई. हालांकि इस खामी को लगभग 40% कम कर दिया गया है. ऐसे में पानी की आपूर्ति बहाल होने में कुछ समय लगेगा. नतीजतन मुंबई में 15 फीसदी पानी की कटौती होगी."

वहीं, एक दिन पहले अंधेरी (पश्चिम) में वालावलकर रोड (Walawalkar Road) पर सिटी मॉल (Citi Mall) के बाहर एक बड़ी पानी की पाइपलाइन फट गई. जिसके बाद वीरा देसाई रोड पर पानी की आपूर्ति काट दी गई. हालांकि बीएमसी ने मरम्मत का काम पूरा कर लिया है और आज सुबह तक पानी की आपूर्ति फिर से बहाल हो गई.