मुंबई. देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के जुहू एसएनडीटी विद्यापीठ में पढ़ने वाली एक छात्रा ने महिला वार्डन रचना झवेरी पर आरोप लगाया है स्कीन इन्फेक्शन के नाम उसने जबरन कपड़े उतरवाए. वहीं यह मामला अब तूल पकड़ने लगा है और छात्राएं अपना विरोध दर्ज करा रही हैं.
इस घटना के बाद तकरीबन 400 लड़कियों ने आंदोलन शुरू कर दिया है, इस मामले को लेकर विरोध दर्ज कराया है. फिलहाल प्रशासन इस मामले को लेकर सतर्क हो गई है. वहीं इस घटना के बाद महिला वार्डन को निलंबित कर दिया है. बता दें कि होस्टल में इस तरह की कई और भी घटनाएं सामने आ चुकी हैं. इससे पहले हरियाणा के रोहतक जिले के एक गुरुकुल से चौकाने वाला मामला सामने आया था.
यह भी पढ़ें:- दिल्ली: साकेत कोर्ट में महिला वकील से रेप, आरोपी गिरफ्तार
जहां के गुरुकुल में पांच बच्चों से यौन शोषण के मामले ने खलबली मचा दी थी. मामला पैरेंट्स मीटिंग के दौरान सामने आया. जहां एक छठी कक्षा में पढ़ रहे छात्र ने अपनी मां को देखने के बाद फूट-फूट कर रोने लगा. जब मां ने रोने का कारण पूछा तो उसने बताया कि मेरे साथ तीन सीनियर साथियों ने गंदा काम किया है.