Mumbai Shocker! आजकल हर किसी को मोबाइल फोन (Mobile Phone) का इस्तेमाल करने की लत इस कदर लगी है कि लोग उसके बिना अधूरा महसूस करते हैं. जिसे देखो वो ही मोबाइल फोन में हरदम लगा रहता है, बड़े, बुजुर्गों के अलावा बच्चे भी मोबाइल फोन के आदी हो चुके हैं. इस बीच मुंबई (Mumbai) के मलाड (Malad) से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जहां मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने से मना किए जाने से गुस्साई लड़की ने आत्महत्या (Suicide) कर ली. रिपोर्ट्स की मानें तो मालाड के मालवणी में मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने से जब 15 वर्षीय लड़की को मना किया गया तो उसने कथित तौर पर सात मंजिला इमारत से कूदकर आत्महत्या कर ली. इस घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है.
मामले की जांच कर रहे एक अधिकारी ने बताया कि घटना शुक्रवार शाम को पश्चिमी उपनगर मालवणी इलाके में हुई. बताया जा रहा है कि लड़की का शव बरामद होने के बाद पुलिस ने उसके माता-पिता का पता लगाया. यह भी पढ़ें: Gujarat: पत्नी के अपहरण के बाद पति ने की आत्महत्या की कोशिश
बहरहाल, लड़की की आत्महत्या के पीछे की असली वजह का अभी तक तो पता नहीं चल पाया है, लेकिन जांच कर रहे अधिकारी की मानें तो पुलिस को संदेह है कि लड़की परेशान थी, क्योंकि उसके परिवार के सदस्यों ने कथित तौर पर उसका मोबाइल फोन छीन लिया था और उसे फोन का इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं दे रहे थे.