मुंबई के विक्रोली में शिवसेना नेता शेखर जाधव पर हमला, अज्ञात शख्स ने मारी गोली

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई (Mumbai) में उस वक्त हड़कंप मच गया जब शिवसेना (Shiv Sena) के नेता शेखर जाधव पर एक शख्स ने सरेआम फायरिंग कर दी. इस घटना शेखर जाधव घायल हो गए. वहीं पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया है. फिलहाल अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह हमला किस कारण किया गया. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना विक्रोली ( Vikhroli) के टैगोर नगर क्षेत्र में साईं मंदिर के निकट सुबह आठ बजे हुई. अधिकारी ने बताया कि शिवसेना पदाधिकारी शेखर जाधव को हाथ में गोली लगी है और उन्हें क्षेत्र के गोदरेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एक सप्ताह के भीतर ये दूसरा मामला है जब किसी नेता पर फायरिंग की गई हो. इससे पहले नागपुर से बीजेपी के मेयर पर फायरिंग हुआ था.

क्राइम सीन/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

मुंबई:- देश की आर्थिक राजधानी मुंबई (Mumbai) में उस वक्त हड़कंप मच गया जब शिवसेना (Shiv Sena) के नेता शेखर जाधव पर एक शख्स ने सरेआम फायरिंग कर दी. इस घटना शेखर जाधव घायल हो गए. वहीं पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया है. फिलहाल अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह हमला किस कारण किया गया. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना विक्रोली ( Vikhroli) के टैगोर नगर क्षेत्र में साईं मंदिर के निकट सुबह आठ बजे हुई. अधिकारी ने बताया कि शिवसेना पदाधिकारी शेखर जाधव को हाथ में गोली लगी है और उन्हें क्षेत्र के गोदरेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एक सप्ताह के भीतर ये दूसरा मामला है जब किसी नेता पर फायरिंग की गई हो. इससे पहले नागपुर से बीजेपी के मेयर पर फायरिंग हुआ था.

बता दें कि नागपुर के महापौर संदीप जोशी की कार पर यहां वर्धा रोड पर मोटरसाइकिल सवार दो लोगों ने गोलियां चलाईं। इस हमले में वह बाल-बाल बच गए थे. संदीप जोशी अपने दोस्त उस पार्टी में शामिल होने गए थे और जब अपने दोस्तों के साथ वहां से वापस लौट रहे थे. उसी वक्त काफिले में जोशी की कार सबसे पीछे थे. जैसे ही उनकी कार बाहरी रिंग रोड और वर्धा रोड के एक जंक्शन पर पहुंची, तब मोटरसाइकिल सवार दो लोगों ने उनके वाहन पर तीन गोलियां चलाईं और फरार हो गए. जिसके बाद पुलिस मामला दर्ज कर लिया है. यह भी पढ़ें:- महाराष्ट्र: नागपुर के मेयर संदीप जोशी पर बदमाशों बंदूक द्वारा किया आत्मघाती हमला, बाल-बाल बची जान.

बता दें कि इस घटना के बाद महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने हमले की निंदा की. बीजेपी नेता सुधीर मुंगंटीवार ने राज्य विधानसभा में मामले पर चिंता जाहिर करते हुए कहा था, यह एक गंभीर मामला है कि नगर के प्रथम नागरिक पर हमला किया गया. यह राज्य में कानून एवं व्यवस्था कायम रख पाने में महाराष्ट्र विकास अघाडी (एमवीए) सरकार की विफलता को दर्शाता है. इस महीने की शुरुआत में जोशी को नागपुर नगर निगम की शिकायत पेट्टी में दो पत्र मिले थे, जिसमें शहर से अतिक्रमण हटाने पर उसके गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी गई थी.

Share Now

\