Mumbai Sex Racket Bust: साकीनाका में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, क्राइम ब्रांच ने 6 महिलाओं को छुड़ाया; मैनेजर गिरफ्तार
मुंबई क्राइम ब्रांच ने बुधवार को साकीनाका के एक होटल में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया. मामले में पुलिस ने होटल मैनेजर को गिरफ्तार किया है. मैनेजर पर आरोप है कि वह महिलाओं को जबरन सेक्स रैकेट के धंधे में धकेलता था.
मुंबई क्राइम ब्रांच (Mumbai Crime Branch) ने बुधवार को साकीनाका (Saki Naka) के एक होटल में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ (Sex Racket Bust) किया. मामले में पुलिस ने होटल मैनेजर को गिरफ्तार किया है. मैनेजर पर आरोप है कि वह महिलाओं को जबरन सेक्स रैकेट के धंधे में धकेलता था. क्राइम ब्रांच ने 24-31 वर्ष की आयु की 6 महिलाओं को छुड़ाया और मामले के संबंध में होटल के मालिक सहित दो अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया. पुलिस ने बताया कि 2 आरोपी अभी फरार हैं.
द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, क्राइम ब्रांच को साकीनाका में होटल में चल रहे एक कथित सेक्स रैकेट के बारे में विशेष जानकारी मिली थी. क्राइम ब्रांच ने एक डमी ग्राहक बनकर आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ा. बुधवार को क्राइम ब्रांच की टीम ने होटल में छापा मारकर एक महिला को छुड़ाया.
पूछताछ के दौरान महिला ने पुलिस को बताया कि उसे सेक्स रैकेट में जबरदस्ती धकेला गया था और होटल के पास एक फ्लैट में पांच अन्य महिलाएं भी रहती थीं, जिन्हें जबरन देह व्यापार के धंधे में धकेला गया था. पुलिस टीम फ्लैट पर पहुंची और 5 महिलाओं को छुड़ाया.
पुलिस के अनुसार, होटल के मैनेजर को अनैतिक तस्करी रोकथाम अधिनियम (PITA) की संबंधित धाराओं सहित भारतीय दंड संहिता (IPC) की संबंधित धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने दोनों आरोपितों को पकड़ने के लिए छापेमारी शुरू कर दी है.