Mumbai Schools to Remain Closed Till December 31: कोरोना संकट के चलते मुंबई में सभी स्कूल 31 दिसंबर तक रहेंगे बंद
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

मुंबई: आर्थिक राजधानी मुंबई (Mumbai) के सभी स्कूल 31 दिसंबर तक बंद रहेंगे. कोरोना संकट के चलते बीएमसी (BMC) ने एहतियात के तौर पर यह फैसला लिया है. कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित राज्य महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में अब 31 दिसंबर स्कूल बंद रहेंगे. इसे लेकर बीएमसी ने आदेश जारी कर दिए हैं. इससे पहले मुंबई सहित महाराष्ट्र भर के स्कूलों और जूनियर कॉलेजों को (कक्षा 9 से 12 तक) 23 नवंबर से फिर से खोलने का कार्यक्रम था. मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर (Kishori Pednekar) ने बताया, मुंबई में लगातार कोरोनो वायरस के मामलों में वृद्धि जारी है. इसके परिणामस्वरूप अब स्कूलों को 23 नवंबर से खोलने का विचार 31 दिसंबर तक टाल दिया गया है.

बता दें कि पिछले कुछ दिनों में दिल्ली में भी कोरोना वायरस के मामलों में जबरदस्त वृद्धि हुई है. इसे ध्यान में रखते हुए, दिल्ली सरकार ने घोषणा की कि शहर-राज्य के सभी स्कूल अगले आदेश तक बंद रहेंगे. इसी कड़ी में गुजरात सरकार ने भी 23 नवंबर से स्कूल-कॉलेज खोलने का निर्णय लिया था. लेकिन अब सरकार ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए अपने इस फैसले को वापस ले लिया है. Shiv Sena ने किया Karachi Sweets का समर्थन, Sanjay Raut बोले- इसका पाकिस्तान से कोई संबंध नहीं, बेमतलब है नाम बदलने की मांग.

कोरोना के चलते टला फैसला:

बता दें कि कोरोना महामारी की वजह से हुए लॉकडाउन की वजह से देशभर में लंबे समय तक स्कूल और कॉलेज बंद रहे थे. हालांकि, कई राज्य तय शर्तों के साथ स्कूल खुल चुक हैं.

महाराष्ट्र में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 5,535 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 17,63,055 हो गई है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि संक्रमण के चलते 154 रोगियों की मौत हुई है, जिसके बाद मृतकों की कुल संख्या 46,356 हो गई है.