Arnab Goswami Detained: रिपब्लिक टीवी के एडिटर अर्णब गोस्वामी को पुलिस ने हिरासत में लिया, साल 2018 के एक मामले में हुई कार्रवाई

फर्जी टीआरपी मामले में लगातार चर्चा में रहे रिपब्लिक टीवी (Republic TV)के एडिटर अर्नब गोस्वामी (Arnab Goswami) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बताना चाहते हैं कि अर्नब को उनके मुंबई स्थित आवास से पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. दरअसल यह एक्शन पुलिस ने साल 2018 से जुड़े एक मामले में लिया है.

अर्णब गोस्वामी (Photo Credits: ANI)

मुंबई, 04 नवंबर. फर्जी टीआरपी मामले में लगातार चर्चा में रहे रिपब्लिक टीवी (Republic TV)के एडिटर अर्नब गोस्वामी (Arnab Goswami) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बताना चाहते हैं कि अर्नब को उनके मुंबई स्थित आवास से पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. दरअसल यह एक्शन पुलिस ने साल 2018 से जुड़े एक मामले में लिया है.

ज्ञात हो कि पुलिस द्वारा हिरासत में लिए जाने के बाद अर्नब गोस्वामी ने मारपीट का आरोप लगाया हुआ है. साथ ही अर्नब के चैनल रिपब्लिक टीवी ने एक फुटेज भी दिखाया है जिसमें पुलिस और उनके बीच हाथापायी होती दिखाई पड़ रही है. यह भी पढ़ें-Fake BARC TRP Ratings Case: रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क के Editor-in-Chief अर्नब गोस्वामी बोले- सुशांत मामले में मुंबई पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह से किया सवाल, इसलिए हम पर लगा रहे हैं बेबुनियाद आरोप

अर्नब को पुलिस ने हिरासत में लिया-

समाचार एजेंसी एएनआई ने रिपब्लिक टीवी का स्क्रीनशॉट साझा किया है. जिसके अनुसार अर्नब गोस्वामी का कहना है कि पुलिस ने उनकी सांस, सुसर, बेटे और पत्नी के साथ मारपीट की. रिपब्लिक टीवी पर प्ले की गई वीडियो के मुताबिक मुंबई पुलिस ने अर्नब गोस्वामी के साथ भी मारपीट की.

ANI का ट्वीट-

वहीं अर्नब ने पुलिस पर यह भी आरोप लगाया है कि उनके साथ गुंडागर्दी की गई है. पुलिस उन्हें अपने साथ वैन में बैठाकर ले गई है. गौर हो कि साल 2018 में इंटीरियर डिजाइनर अन्वय नाइक और उनकी मां कुमुद नाइक ने सुसाइड किया था. इसे मामले पर पुलिस ने एक्शन लेते हुए अर्नब को हिरासत में लिया है.

Share Now

\