मुंबई: कोरोना महामारी के बीच अस्पताल के डॉक्टर दिन रात सेवा कर लोगों की जान बचा रहे हैं. इस बीच उनके साथ दुर्व्यवहार की भी घटनाएं सुनने को मिल रही है. ऐसा ही कुछ एक मामला मुंबई के विर्ले पार्ले इलाके में स्थित कूपर अस्पताल (Cooper Hospital) से आया है. एक पीड़ित के मौत हो गई. हालांकि उसके बारे में यह मालूम नहीं पड़ पाया है कि वह कोरोना पॉजिटिव मरीज था. या फिर अन्य किसी बीमारी की वजह से अस्पतला में भर्ती था. लेकिन मरीज के मौत के बाद अस्पताल में परिजनों ने हंगामा किया.
मृतक के रिश्तेदारों का आरोप है कि डॉक्टर द्वारा पीड़ित को एक इंजेक्शन लगाया गया जिसके बाद उनकी मृत्यु हो गई. जिसके बाद मृतक के रिश्तेदार अस्पताल में हंगामा करने के साथ ही अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने हुए नजर आये. अस्तपाल में डॉक्टर को लेकर अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए उनका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. यह भी पढ़े: महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 9518 नए मरीजों की पुष्टि, 258 संक्रमितों ने तोड़ा दम; मुंबई में मिले 1046 केस
#WATCH Mumbai: Relatives of a patient, who died at Cooper Hospital in Mumbai where he was admitted for treatment, create ruckus at the hospital. His family alleges that he was administered an injection after which he died. (Note: Abusive language) (19.07.2020) pic.twitter.com/qm9bC8lBPD
— ANI (@ANI) July 21, 2020
फिलहाल मृतक के बारे में अब तक पता नहीं चल पाया है कि उसका क्या नाम है. वहीं रिश्तेदारों द्वारा लगाए जा रहे आरोप को लेकर भी अब तक अस्पताल की तरफ से कोई बयान नहीं आया है.