Mumbai Rains: चक्रवात निसर्ग का खतरा टला, लेकिन मुंबई के कई हिस्सों में हो रही है तूफानी बारिश; देखें तस्वीरें
देश में एक तरफ कोरोना का प्रकोप जारी है. कोविड-19 को लेकर देश में महाराष्ट्र टॉप पर बना हुआ है. इसके साथ ही मुंबई से सबसे अधिक मामले मायानगरी मुंबई से सामने आए हैं. दूसरी तरफ अच्छी खबर यह है कि मुंबई में निसर्ग का खतरा टल गया है. लेकिन आज मुंबई में तेज बारिश हो रही है. ऐसे में अगर यह बरसात नहीं रूकी तो आने वाले समय में मुंबईकरों की तकलीफे बढ़ सकती है. मुंबई के अलग-अलग हिस्सों से बरसात की तस्वीरें सामने आई है.
मुंबई. देश में एक तरफ कोरोना (Coronavirus Pandemic) का प्रकोप जारी है. कोविड-19 (COVID-19) को लेकर देश में महाराष्ट्र (Maharashtra) टॉप पर बना हुआ है. इसके साथ ही मुंबई से सबसे अधिक मामले मायानगरी मुंबई से सामने आए हैं. दूसरी तरफ अच्छी खबर यह है कि मुंबई में चक्रवात तूफान निसर्ग (Nisarga Cyclone) का खतरा टल गया है. लेकिन आज मुंबई (Mumbai Rains) में तेज बारिश हो रही है. ऐसे में अगर यह बरसात नहीं रूकी तो आने वाले समय में मुंबईकरों की तकलीफे बढ़ सकती है. मुंबई के अलग-अलग हिस्सों से बरसात की तस्वीरें सामने आई है.
न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार मुंबई सहित ठाणे में बारिश हो रही है. इस कड़ी में मुंबई के कांदिवली और ठाणे में हो रही बारिश की तस्वीरें सामने आई है. वहीं मौसम विभाग के अनुसार मुंबई में अगले 48 घंटों तक बादल छाए रहेंगे और बारिश होने की संभावना है. एनडीआरएफ के महानिदेशक सत्य प्रधान ने बताया कि राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल की टीमें राहत कार्य के लिए रायगढ़ गई हैं. महाराष्ट्र में कुल 20 टीमें तैनात हैं, जिनमें से 7-7 टीमें रायगढ़ और मुंबई में राहत कार्य के लिए काम कर रही हैं. यह भी पढ़ें-Cyclone Nisarga: महाराष्ट्र में चक्रवाती तूफान निसर्ग ने ली एक की जान, कई बड़े पेड़ जड़ समेत उखड़ गए
मुंबई के कांदिवली में हो रही है बारिश, देखें तस्वीरें
ठाणे में हो रही है बारिश, देखें तस्वीरें-
उल्लेखनीय है कि चक्रवात तूफान निसर्ग बुधवार को मुंबई तटीय इलाकों में पहुंचा था. लेकिन मुंबई को इससे ज्यादा नुकसान नहीं हुआ और यह शाम होते-होते कमजोर भी पड़ गया. हालांकि, इसके चलते तीन लोगों की मौत की खबर सामने आई है. तेज हवाओं के चलते रायगढ़ और पालघर जिलों में कई जगहों पर पेड़ उखड़ गये.