Cyclone Nisarga: महाराष्ट्र में चक्रवाती तूफान निसर्ग ने ली एक की जान, कई बड़े पेड़ जड़ समेत उखड़ गए
निसर्ग ने मचाई तबाही ( फोटो क्रेडिट- ANI)

महाराष्ट्र में भीषण तबाही मचाने के बाद चक्रवात निसर्ग (Nisarga Cyclone) कमजोर होने लगा है. लेकिन इस चक्रवात निसर्ग ने महाराष्ट्र कई इलाकों में तूफान का कहर साफ नजर आया. चक्रवात निसर्ग का असर रायगढ़, पुणे समेत कई जगहों पर देखने को मिला. कहीं पर मकानों की छत उड़ गई तो कहीं पर बड़े-बड़े पेड़ धराशाई हो गए. चक्रवात निसर्ग के कारण एक 58 साल के व्यक्ति की मौत भी हो गई. महाराष्ट्र (Maharashtra) के पुणे की खेड़ तहसील में शाम करीब 5 बजे दीवार गिरने की घटना में एक 65 वर्षीय महिला की मौत हो गई. इस घटना में महिला के परिवार के पांच सदस्य घायल हो गए. वहीं घायलों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करा दिया गया है. रायगढ़ के अलीबाग इलाके में आज बिजली का खंभा गिरने से एक 58 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई.

बता दें कि 72 घंटों के इंतजार के बाद महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के श्रीवर्धन-दिवे आगार में चक्रवात निसर्ग ने (CycloneNisarga) एक प्रचंड दस्तक दी, जिसके साथ ही महाराष्ट्र के तटीय इलाकों में अफरातफरी मच गई. इसका असर महाराष्ट्र के कई इलाकों में देखा गया. पालघर के अलीबाग इलाके में चक्रवात के बाद कई बड़े पेड़ जड़ समेत उखड़ गए. वहीं मुंबई में आने से पहले निसर्ग कमजोर हो गया. जिसके कारण मुंबई में उतना असर नहीं पड़ा.

ANI का ट्वीट:-

ANI का ट्वीट:-

गौरतलब हो कि निसर्ग चक्रवात ने हाल ही में बंगाल की खाड़ी में आए अम्फान' के बाद कहर बरपाया है. अम्फान 20 मई को पूर्वी भारत और बांग्लादेश के तटीय इलाकों से टकराया था. जिसकी वजह से करीब 90 लोगों की जान चली गई थी. इस भयंकर चक्रवात ने कई गांवों को तबाह कर दिया था और इससे किसानों की फसलों को भी भारी नुकसान पहुंचा था.