Mumbai Rains: मुंबई में बीती रात करीब एक बजे से भारी बारिश जारी. भारी बारिश के चलते कई इलाकों में जलजमाव की स्थित पैदा हो गई. भारी का असर मुंबई की लाइव लाइन कही जाने वाली मुंबई की लोकल ट्रेन के साथ ही बेस्ट सेवा भी असर पड़ा. क्योंकि भारी बारिश की वजह से ट्रैकों पर तो पानी भर ही गया. वहीं सड़कें भी लबालभ नजर आई. इसी बीच आज यानी 8 जुलाई को मुंबई में सुबह 11:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक सीडीओई की परीक्षा होने वाली थी. बारिश के चलते होने वाली सभी परीक्षाओं को मुंबई विश्वविद्यालय स्थगित कर दिया है.
मुंबई विश्वविद्यालय ने इन परीक्षाओं रद्द करने के साथ नई तारीख भी घोषित कर दी. मुंबई विश्वविद्यालय की तरफ से सोशल मीडिया एक्स पर दी जानकारी के अनुसार सीडीओई की स्थगित की गई परीक्षा अब 13 जुलाई हो उस समय पर होगी. यह भी पढ़े: Mumbai Rains: मुंबई में भारी बारिश के कारण दादर रेलवे ट्रैक पर जमा हुआ पानी, देखें वीडियो
बारिश के चलते CDOE की परीक्षाएं स्थगित:
This is to inform you that due to the heavy rains, all the exams of CDOE (formerly IDOL) scheduled on 8th July 2024 in the first half, i.e., from 11:00 AM to 2:00 PM,have been postponed.
The new date for these exams will be 13th July 2024.The time and venue will remain the same
— University of Mumbai (@Uni_Mumbai) July 8, 2024
भारी बारिश के चलते छात्रों को असुविधा से बचाने के लिए मुंबई के सभी बीएमसी, सरकारी और निजी स्कूलों और कॉलेजों में पहले सत्र के लिए अवकाश घोषित किया. वहीं भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने आशंका जाहिर की है कि 8 जुलाई (सोमवार) को पूरे दिन मुंबई में मध्यम से भारी बारिश जारी रहेगी. रात में आंधी आने की उम्मीद है.