Mumbai Rains Update: महाराष्ट्र में मानसून की वजह से जारी भारी बारिश (Mumbai Rains) ने तो वैसे पूरे राज्य में कहर बरपा रखा है लेकिन इस बारिश ने सबसे ज्यादा मुंबईकरों की मुसीबतें बढ़ा दी हैं. भारी बारिश की वजह से ऐसा लग रहा है कि मायानगरी में जिंदगी ठहर सी गई है. लगातार हो रही बारिश की वजह से हालात बेहद खराब हो गए हैं. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने अगले 48 घंटे के लिए मुंबई (Mumbai) में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.
बता दें कि रेल ट्रैक हो या सड़क या फिर एयरपोर्ट रनवे (Airport Runway) हर जगह पानी भर गया है और लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. यह भी पढ़े-Mumbai Rains Update 2019: मुंबई में भारी बारिश,कई जगहों पर ट्रैफिक जाम; कई मार्गों के बदले रूट
Deputy Director General (DDG), IMD Mumbai: Heavy to very heavy rainfall is expected in Thane & Palghar today. There will be improvement in the situation in Mumbai after the noon today. https://t.co/MS9oUrYSmy
— ANI (@ANI) July 2, 2019
मुंबई के मलाड (Malad) में एक कंपाउंड की दीवार गिरने से बीती रात भारी तबाही हुई और इसमें 19 लोगों की मौत हो गई. शहर में आपदा प्रबंधन के अधिकारियों के मुताबिक अब तक क़रीब 75 लोग घायल बताए गए हैं. राहत बचाव अभियान अब भी जारी है. यह भी पढ़े-मुंबई में भारी बारिश, NCP प्रवक्ता नवाब मलिक के घर में घुसा पानी, सोशल मीडिया पर शेयर की फोटो
Mumbai: Rescue op is underway in Malad East where 19 people died after a wall collapsed on hutments in Pimpripada area, due to heavy rainfall. Chief fire officer says "We rescued a woman, trapped below a body. We used the best equipment, rescue in such tight spaces is very tough" pic.twitter.com/K6TykMms6Z
— ANI (@ANI) July 2, 2019
घायलों को शताब्दी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूबे के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Chief Minister Devendra Fadnavis) ने मृतकों के परिजनों को 5 लाख मुआवजा देने का ऐलान किया है.इसके साथ ही सीएम ने शताब्दी अस्पताल जाकर मलाड (Malad) में दीवार गिरने की घटना में ज़ख्मी हुए लोगों का हालचाल जाना. यह भी पढ़े-Mumbai Rain Updates: तेज बारिश से हुआ फायदा, तुलसी भरने की कगार पर, विहार झील का भी बढ़ा पानी का जलस्तर
Mumbai: CM Devendra Fadnavis visits Shatabdi Hospital to meet the people injured in #Malad wall collapse incident today, Minister Yogesh Sagar also present. 18 people died and at least 13 were injured in the incident. #Maharashtra pic.twitter.com/IF13wzibdB
— ANI (@ANI) July 2, 2019
मुंबई की बारिश ने याद दिलाया 2005 का मंजर.
गौरतलब है कि मायानगरी मुंबई में अभी जो हालात हैं उसने 26 जुलाई 2005 (26th July 2005) में आई भीषण बाढ़ की याद दिला दी है. जानकारी के लिए बताना चाहते है कि 26 जुलाई 2005 को मुंबई में सिर्फ 24 घंटे में 944 मिलीमीटर बारिश हुई थी. इस बाढ़ की वजह से 1,094 लोगों की जान चली गई थी. भारी बारिश की वजह से पूरी मुंबई डूब गई थी.
Mumbai: The area outside Sion Police station flooded due to #MumbaiRains pic.twitter.com/rkdUz3Qhsg
— ANI (@ANI) July 2, 2019
मुंबई (Mumbai) में मध्य रेल लोकल (Central Railway) ट्रेन की आवाजाही पूरी तरह से बंद है. बीती रात से ये यातायात रोक दी गई है. सायन (Sion), कुर्ला (Kurla), विद्याविहार स्टेशन पर पानी भरा हुआ है. इस कारण ट्रेन की आवाजाही बंद है. ठाणे (Thane) से सीएसएमटी (CSMT) तक कि सेवाएं रोकी गई हैं. हार्बर लाइन (Harbour Line) पर सीएसएमटी (CSMT) से वाशी (Vashi) तक कि सेवाएं रोक दी गई है, लेकिन पश्चिम रेल (Western Railway) की सेवाएं शुरू है.
ज्ञात हो कि मुंबई (Mumbai) के छत्रपति शिवाजी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर यात्री फंसे हुए है. खराब मौसम की वजह से 54 विमानों को डायवर्ट किया गया है, जबकि 52 उड़ानों को कैंसल किया गया है.