सूर्यनगरी एक्सप्रेस- 2 घंटे से ज्यादा लेट
कर्णावती एक्सप्रेस- 2 घंटे से ज्यादा लेट
मुंबई-अहमदाबाद डबल डेकर- 2 घंटे से ज्यादा लेट
दादर अजमेर एक्सप्रेस- 1 घंटे से ज्यादा लेट
मुंबई: आर्थिक राजधानी मुंबई समेत महाराष्ट्र के कई इलाकों में भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. शुक्रवार से रुक-रुककर हो रही बारिश का सिलसिला आज भी जारी है. जिसकी वजह से मुंबई के दादर, सायन, माटुंगा, बांद्रा, खार, सांताक्रुज, कांदिवली, बोरीवली, कोलाबा और हिंदमाता समेत कई इलाकों में पानी भर गया है. वहीं मुंबई के कल्याण और अन्य इलाकों में भारी बारिश के चलते जलभराव हो गया है. इससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इसके कारण वहां के लोगों का आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.
कोंकण में भी जलभराव हो गया है इससे रेल सेवा बाधित हुई है. मुंबई में समुद्र किनारे लाइफ गार्ड और बढ़ते स्तर के बारे में लोगों का आगाह करने के लिए लोगों को तैनात किया गया है. मीठी नदी और उल्हास नदी का जल स्तर तेजी से बढ़ा है. वहीं मौसम विभाग ने सोमवार और मंगलवार को भारी बारिश की आशंका जताई है.
मूसलाधार बारिश से मुंबई की लाइफ-लाइन लोकल ट्रेन भी देरी से चल रही है. भारी बारिश के चलते वेस्टर्न लाइनकी लोकल 5 से 7 मिनट की देरी से चल रही है तो वहीं सेंट्रल और हार्बर लाइन की लोकल 10 से 15 मिनट लेट चल रही है.