सूर्यनगरी एक्सप्रेस- 2 घंटे से ज्यादा लेट
कर्णावती एक्सप्रेस- 2 घंटे से ज्यादा लेट
मुंबई-अहमदाबाद डबल डेकर- 2 घंटे से ज्यादा लेट
दादर अजमेर एक्सप्रेस- 1 घंटे से ज्यादा लेट
शहर की जीवनरेखा वेस्टर्न लाईन और सेंट्रल लाईन, नेटवर्क के विभिन्न जगहों पर पानी जमा हो जाने के कारण लोकल ट्रेने लगभग 10 से 15 मिनट की देरी से चल रही हैं
मौसम विभाग की निजी एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक पिछले छह घंटों में मुंबई में 68 एम एम बारिश रिकार्ड की गई है
#Santacruz received heavy #rain yet again. 68 mm in last 6 hours. Between 0830 and 1430 hours today. We except three digit rains to continue over #Mumbai and suburbs for at least next two days. #MumbaiRains #MumbaiFloods #MumbaiMonsoon #BMC @SkymetWeather— Mahesh Palawat (@Mpalawat) July 9, 2018
पालघर: मुंबई-अहमदाबाद महामार्ग दोनों तरफ से बंद, पानी भरने से वाहनों की लगी लंबी कतार
जानकारी के मुताबिक मूसलाधार बारिश के चलते मलाड स्टेशन का स्काईवॉक छतिग्रस्त हो गया था. इसलिए प्रशासन ने इसे बंद कर दिया है.
BEST BUS Updates. @CPMumbaiPolice pic.twitter.com/XbSunLuyZW— Disaster Management (@DisasterMgmtMum) July 9, 2018
BEST BUS UPDATES.@CPMumbaiPolice pic.twitter.com/xTNz9Vn2yt— Disaster Management (@DisasterMgmtMum) July 9, 2018
Milan subway is clear , Khar subway traffic is slow but smooth and Andheri subway traffic is restored.@CPMumbaiPolice pic.twitter.com/D179UQNhni— Disaster Management (@DisasterMgmtMum) July 9, 2018
#मुंबई शहर आणि उपनगर परिसरात आज,दि.९ जुलै रोजी अतिवृष्टी मुसळधार पावसाचा अंदाज. त्यामुळे बृहन्मुंबई व मुंबई उपनगर जिल्हा क्षेत्रातील शाळा, महाविद्यालये व शासकीय, निमशासकीय कार्यालये आज दुपारच्या सत्रात बंद ठेवण्याचे निर्देश. #MumbaiRains— MAHARASHTRA DGIPR (@MahaDGIPR) July 9, 2018
मौसम विभाग (IMD) ने मुंबई और कोकण क्षेत्र में अगले 24-48 घंटे के लिए भारी बारिश होने के चलते रेड अलर्ट जारी किया है
मुंबई: आर्थिक राजधानी मुंबई समेत महाराष्ट्र के कई इलाकों में भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. शुक्रवार से रुक-रुककर हो रही बारिश का सिलसिला आज भी जारी है. जिसकी वजह से मुंबई के दादर, सायन, माटुंगा, बांद्रा, खार, सांताक्रुज, कांदिवली, बोरीवली, कोलाबा और हिंदमाता समेत कई इलाकों में पानी भर गया है. वहीं मुंबई के कल्याण और अन्य इलाकों में भारी बारिश के चलते जलभराव हो गया है. इससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इसके कारण वहां के लोगों का आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.
कोंकण में भी जलभराव हो गया है इससे रेल सेवा बाधित हुई है. मुंबई में समुद्र किनारे लाइफ गार्ड और बढ़ते स्तर के बारे में लोगों का आगाह करने के लिए लोगों को तैनात किया गया है. मीठी नदी और उल्हास नदी का जल स्तर तेजी से बढ़ा है. वहीं मौसम विभाग ने सोमवार और मंगलवार को भारी बारिश की आशंका जताई है.
मूसलाधार बारिश से मुंबई की लाइफ-लाइन लोकल ट्रेन भी देरी से चल रही है. भारी बारिश के चलते वेस्टर्न लाइनकी लोकल 5 से 7 मिनट की देरी से चल रही है तो वहीं सेंट्रल और हार्बर लाइन की लोकल 10 से 15 मिनट लेट चल रही है.