मुंबई के कई इलाकों में 21 जुलाई की शाम भारी बारिश देखने को मिली. इससे पहले रातभर हुई मूसलधार बारिश ने निचले इलाकों में जलभराव कर दिया था. लोगों ने सोशल मीडिया पर #MumbaiRains हैशटैग के साथ खूबसूरत लेकिन परेशान कर देने वाली तस्वीरें और वीडियो शेयर किए. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने 21 जुलाई के लिए ऑरेंज अलर्ट और 22 जुलाई के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. विभाग के अनुसार मंगलवार को मुंबई और उपनगरों में गरज के साथ बिजली चमकने, तेज बारिश और झोंकेदार हवाएं चलने की संभावना है.
जलभराव और ट्रैफिक जाम से बेहाल शहर
भारी बारिश के कारण शहर की प्रमुख सड़कों पर जलभराव हो गया है जिससे ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी हुई है. कुछ जगहों पर वाहन घंटों फंसे रहे. एयरलाइंस ने यात्रियों को एडवाइजरी जारी कर हवाई अड्डे तक पहुंचने के लिए अतिरिक्त समय लेने और फ्लाइट स्टेटस चेक करने की सलाह दी है.
मुंबई में बारिश
Beautiful Mumbai in the Rains.
The only season that makes you forget the traffic, the potholes and all the digging #MumbaiRains #Mumbai #MonsoonAlert pic.twitter.com/pPwBwAwq4k
— JITENDRA SINGH RATHORE 007 (@JITENDRARA34371) July 21, 2025
Heavy rains lashed Mumbai overnight and causing waterlogging in some low-lying areas and slowing vehicle movement in parts of the city.
— Timelessvoice (@Timelessvoice81) July 21, 2025
मुंबई के जलाशयों में पानी का स्तर बढ़ा
बीएमसी के अनुसार 19 जुलाई तक सात जलाशयों में पानी का संचय 81.86% तक पहुंच गया है, जो लगभग 11.84 लाख मिलियन लीटर के बराबर है. यह आने वाले दिनों में शहर की जल आपूर्ति को लेकर राहत की खबर है.
अगले कुछ दिन जारी रहेगी बारिश
IMD ने कहा है कि 26 जुलाई तक कोकण, गोवा और महाराष्ट्र के घाट क्षेत्रों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना बनी रहेगी. मुंबई में भी अगले कुछ दिनों तक बारिश का दौर जारी रहेगा.













QuickLY